पटना: RLSP के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष और राष्ट्रीय प्रवक्ता RJD में शामिल

Smart News Team, Last updated: Sat, 16th Jan 2021, 4:35 PM IST
  • RLSP के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष राजेश यादव और राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रो. सुबोध मेहता ने पार्टी त्यागकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के समक्ष राष्ट्रीय जनता दल पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली है.
पटना: RLSP के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष और राष्ट्रीय प्रवक्ता RJD में शामिल

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव में RLSP के खराब प्रदर्शन के बाद पर्टी के भीतर गहमागहमी तेज हो गई है. पार्टी के बड़े नेता पार्टी छोड़कर दूसरे पार्टियों का सरण ले रहे हैं. इसी क्रम में रालोसपा (RLSP) के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष राजेश यादव और राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रो. सुबोध मेहता ने पार्टी त्यागकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के समक्ष राष्ट्रीय जनता दल पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली है. मालूम हो कि, राजेश यादव उपेन्द्र कुशवाहा के बेहद करीबी है. लेकिन बिहार विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद से ही राजेश यादव ने उपेन्द्र कुशवाहा पर अंकुश लगाना शुरू कर दिया था.

वहीं वे कई बार नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव से भी पहले इस सिलसिले में मिल चुके हैं. वहीं शनिवार को राजेश यादव राबड़ी आवास पहुंचे और तेजस्वी यादव के समक्ष आरजेडी में शामिल हो गए. इसके साथ ही RLSP के राष्ट्रीय प्रवक्ता भी अपनी पार्टी का दामन छोड़ राजद (RJD) में शामिल हो गए.

बिहार पुलिस में ट्रांसजेंडर होंगे शामिल, सिपाही और दरोगा पद पर सीधी नियुक्ति

बताते चलें कि, बिहार विधासभा चुनाव में शिकस्त के बाद RJD ही एक ऐसी पार्टी है, जिसने फूट नहीं पड़ा बकी हरी हुईं सभी पार्टियों के नेता कहीं ना कहीं दूसरी पार्टी में सरण ले रहे हैं. राजनीतिक विशलेषकों का मानना है कि ये किसी भी चुनाव के बाद ये स्वाभाविक सी प्रक्रिया है. और इसका ज़्यादातर फायदा या तो सत्तारूढ़ पार्टी या फिर विपक्ष को होता है, बाकी तीसरे और चौथे नंबर की पार्टी को नुकसान ही होता है.

SI, सार्जेंट, ADS की परीक्षा के नतीजे जारी, 15,231 अभ्यर्थी देंगे फिटनेस टेस्ट

कोंग्रेस में भी आई दरार

कांग्रेस के नवनियुक्त प्रभारी भक्त चरण दास को पिछ्ले हफ्ते सदाकत आश्रम में कार्यकर्ताओं के भारी विरोध का सामना करना पड़ा. कार्यकर्ताओं ने चुनाव हारने का आरोप बाहरी लोगों को टिकट देने का आरोप लगाया.

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें