पटना: ड्रग्स की तस्करी करते तीन गिरफ्तार, हेरोइन, दो बंदूक और गोली बरामद
पटना : नशीला पदार्थ हेरोइन की तस्करी करने वाले गिरोह को 2 महीने से पकड़ने की तलाश में जुटी नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) को गुरुवार को बड़ी कामयाबी मिली. एनसीबी ने पटना के रामकृष्ण नगर थाना क्षेत्र में किराए की मकान पर रह रहे तीन ड्रग तस्कर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए तीनों ड्रग तस्कर के पास से 710 ग्राम हेरोइन बरामद हुआ है. साथ ही ड्रग तस्कर के पास दो बंदूक और गोलियां पाई गई हैं.
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के पटना जोनल यूनिट के अधीक्षक रंजन कुमार के साथ खुफिया विभाग के दीपक कुमार, रवि रंजन धीरज कुमार, आशुतोष पांडे सहित 10 लोगों की टीम तस्करी गिरोह के खिलाफ लगी हुई थी. एनसीबी टीम को आशंका थी की ड्रग्स को बिहार के दक्षिणी छोर से लाकर राजधानी पटना में छोटे ड्रग पैडलर्स से नशा करने वाले लोगों को बेचा जाना था.
पटना के पीरबहोर में हॉस्टल में मिली छात्र की लाश, जांच में जुटी पुलिस
जिसको एनसीबी की टीम ने रामकृष्ण नगर थाने की पुलिस की मदद से पकड़ लिया. इस ड्रग तस्करी में हुई गिरफ्तारी में राजू प्रसाद निवासी चांदमारी रोड, मुन्ना रविदास निवासी बुद्ध नगर और सनी कुमार निवासी बुध नगर को गिरफ्तार किया गया है. एनसीबी की टीम को बिहार में पहली बार नशीला पदार्थ हेरोइन जब्त किया है.
अन्य खबरें
12वीं के 50 % छात्रों के नहीं हुए प्रैक्टिकल पेपर, CBSE कैसे जारी करेगा रिजल्ट
यूपी में अखिलेश राजभर साथ, जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में सपा को SBSP का समर्थन
यूपी में खुलेगा देश का पहला वर्चुअल मॉल, 24 घंटे कारोबार की होगी सुविधा
जस्टिस बालकृष्ण नारायण बने UP के मानवाधिकार आयोग अध्यक्ष, नियुक्ति पत्र जारी