लॉकडाउन की मार, कोरोना काल में विशेष ट्रेनों से करीब 21 लाख प्रवासी लौटे बिहार
- कोविड 19 लॉकडाउन के बीच करीब 21 लाख 24 हजार 153 प्रवासी 1510 विशेष ट्रेनों से बिहार वापस लौटे हैं। इनमें गुजरात से सबसे अधिक लोगों ने वापसी की।

पटना. देश में कोरोना वायरस के मद्देनजर लगाए गए लॉकडाउन के बीच दूसरे राज्यों से करीब 21 लाख 24 हजार 153 प्रवासी 1510 विशेष ट्रेनों से बिहार वापस लौटे हैं। जिनमें सबसे अधिक लोगों ने गुजरात से वापसी की। गुजरात से तीन लाख 39 हजार 743 लोग 234 विशेष ट्रेनों से आए। बता दें कि मई के पहले सप्ताह से विशेष ट्रेनों का परिचालन शुरू हुआ, तब से अब तक 1510 विशेष ट्रेनें प्रवासियों को बिहार लेकर आ चुकी हैं।
गौरतलब है कि आने वाले प्रवासियों में 38 राजधानी स्पेशल से 38 हजार लोग आए। बाकी अन्य श्रामिक विशेष ट्रेनों से बिहार पहुंचे। जिन राज्यों से ज्यादा विशेष ट्रेनें बिहार पहुंची उनमें गुजरात के बाद महाराष्ट्र है जहां 195 ट्रेनों से 2.81 लाख, पंजाब से 122 ट्रेनों से 1.64 लाख, दिल्ली से 116 ट्रेनों से 1.75 लाख, उत्तर प्रदेश से 81 ट्रेनों से 1.20 लाख, कर्नाटक से 80 ट्रेनों से 1.18 लाख, हरियाणा से 76 ट्रेनों से एक लाख चार हजार और तमिलनाडु से 75 ट्रेनों से 98 हजार लोग बिहार वापस पहुंचे।
वहीं राजस्थान से 61, तेलंगाना से 38, उत्तराखंड से 10, आंध्रप्रदेश से 20, चंडीगढ़ से 10, गोवा से छह, जम्मू-कश्मीर से चार, दमन से तीन, ओड़िशा, नागालैंड और पांडिचेरी से एक-एक, त्रिपुरा से छह और पश्चिम बंगाल से तीन विशेष ट्रेनें बिहार आईं हैं।
अन्य खबरें
कोरोना लॉकडाउन में बदली पटना की आबो हवा, वायु प्रदूषण में ग्रीन जोन हुई राजधानी
बिहार में मानसून की समय से दस्तक, अगले 48 घंटों में कई जिलों में झमाझम बारिश
पटना: प्रेमी संग बितानी थी जिंदगी, रोड़े बन रहे पति को पत्नी ने उतारा मौत के घाट
नोट्स के बहाने 13 साल की छात्रा को घर ले गया, फिर सीनियर व उसके चाचा ने किया रेप