पटना: रेलवे विभाग में खौफ, राजधानी एक्सप्रेस का एक और टीटीई निकला कोरोना पॉजिटिव
- रेलवे विभाग के लिए पटना से बुरी खबर सामने है। राजधानी एक्सप्रेस के एक और टीटीई कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं।

पटना. रेलवे भी अब कोरोना से अछूता नहीं है। विभाग में तेजी से बढ़ रहे कोविड-19 के मामले अब चिंता बढ़ाने लगे हैं। मंगलवार को राजधानी एक्सप्रेस का एक और टीटीई कोरोना से संक्रमित निकला। टीटीई की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद पटना के एनएमसीएच अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। बताया जा रहा है कि टीटीई राजेंद्र नगर टर्मिनल पर तैनात हैं। राजधानी के दो टीटीई के संक्रमित निकलने के बाद विभाग में खौफ का माहौल है।
गौरतलब है कि इससे पहले पटना- नई दिल्ली राजधानी और राजेंद्रनगर-नई दिल्ली सम्पूर्ण क्रांति एक्सप्रेस में ड्यूटी करने वाले टीटीई कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे जिसके बाद विभाग से ही विभाग में खौफ का माहौल था।
पहले संक्रमित पाए गए टीटीई शहर के कंकड़बाग पुरानी बाइपास पर बहादुरपुर फ्लाईओवर के समीप एक अपार्टमेंट में रहते हैं। कुछ समय पहले जब वे ट्रेन से ड्यूटी करके लौटे तो उनकी तबियत खराब हो गई और तेज बुखार चढ़ गया था। जब डॉक्टर की सलाह पर उन्होंने कोरोना की जांच कराई तो पॉजिटिव निकले थे। उन्हें भी एनएमसीएच के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया था।
अन्य खबरें
दूल्हे की मौत, 111 कोरोना मरीज, 8 मोहल्ला सील..शादी में कैसे आए 50 से अधिक? जांच
पटना: गोलघर के पास राधा कृष्ण मंदिर में फंदे से लटक कर शख्स ने की आत्महत्या
पटना न्यूज: अब गोविंद मित्रा रोड की दवा मंडी सिर्फ आज भर बंद, कल से खुलेगी
पटना स्पेशल राजधानी एक्सप्रेस के समय में हुआ बदलाव, जानें नई टाइमिंग