पटना: राजधानी एक्सप्रेस के दो और TTE कोरोना पॉजिटिव, मच गया है हड़कंप
- पटना राजधानी एक्सप्रेस में ड्यूटी करने वाले टीटीई लगातार कोरोना से संक्रमित हो रहे हैं। राजधानी एक्सप्रेस में ड्यूटी करने वाले दो और टीटीई कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।

पटना राजधानी एक्सप्रेस में ड्यूटी करने वाले टीटीई लगातार कोरोना से संक्रमित हो रहे हैं। राजधानी एक्सप्रेस में ड्यूटी करने वाले दो और टीटीई कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इससे पहले एक जुलाई को राजधानी के एक टीटीई की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इसके बाद ट्रेन में चलने वाले पांच सदस्यीय टिकट चेकिंग स्टाफ के दो अन्य टीटीई शनिवार कोरोना संक्रमित पाए गए।
पटना: कोरोना संक्रमित निकला राजधानी एक्सप्रेस का टीटीई, मचा हड़कंप
कोरोना पॉजिटिव पाए गए टीटीई को देर शाम होटल पाटलिपुत्र अशोक में रखा गया है। हालांकि, संक्रमित टीटीई में तेज बुखार या कोरोना के कोई भी ऐसे लक्षण अभी नहीं हैं। बस दो-तीन दिन से खाने का स्वाद नहीं आ रहा था। इसके बाद ही उन्होंने अपने कोरोना का टेस्ट कराया, जिसके बाद वह पॉजिटिव पाए गए।
बहरहाल, पटना जंक्शन और राजेंद्र नगर टर्मिनल पर तैनात की टीटीई कोरोना की मार से अब सहम गए हैं। राजेंद्र नगर टर्मिनल पर ही अब तक पांच टीटीई कोरोना संक्रमण के दायरे में आ चुके हैं। वहीं कई अन्य टीटीई को अब तेज़ बुखार जैसे लक्षण भी आने शुरू हो गए हैं।
अन्य खबरें
30 बाइक जब्त, लाखों के चालान...पटना में मास्क नहीं पहनने वालों पर पुलिस का डंडा
पटना: दुकानदारों पर प्रशासन की कार्रवाई, मास्क नहीं पहनने पर सजा, सील की चेतावनी
बिहार विधान परिषद के सभापति कोरोना से संक्रमित, CM नीतीश कुमार का भी हुआ टेस्ट
सावधान: पटना में बिना मास्क लगाए बाहर निकले तो चालान कटवाकर ही घर जाओगे