दर्दनाक : पटना-गया रेलखंड पर ट्रेन की चपेट में आई कार, पति-पत्नी और बेटी की मौत
- पटना में एक दर्दनाक हादसा हुआ है। पटना गया रेलखंड के पोठही स्टेशन के पास आज एक कार ट्रेन की चपेट में आ गई और तीन लोगों की मौत हो गई।

पटना में एक दर्दनाक हादसा हुआ है। पटना गया रेलखंड के पोठही स्टेशन के पास आज याी शनिवार को एक कार ट्रेन की चपेट में आ गई और तीन लोगों की मौत हो गई। दरअसल, पटना गया रेलखंड के पोठही स्टेशन के नजदीक धरहरा के पास अवैध रेलवे क्रासिंग पार करते समय एक कार, पटना-रांची जनशताब्दी ट्रेन की चपेट में आ गई। इस कार में सवार पति, पत्नी और एक बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई।
पड़ताल: भर्ती के दो दिन बाद PMCH में शुरू हो रहा संदिग्ध कोरोना मरीजों का इलाज
बताया जा रहा है कि कार में सवार युवक अपनी पत्नी और बेटी के साथ ससुराल पोठही जा रहा था। वहीं, धरहरा के पास अवैध रेलवे ट्रैक पार करने के दौरान कार का पिछला चक्का ट्रैक में फंस गया। तभी पटना-रांची जन शताब्दी ट्रेन तेजी से आई और गाड़ी के परखच्चे उड़ गए।
अब तो कोविड-19 से डरो पटनावालों...राजधानी में 8 दिन में दोगुने हो गए कोरोना मरीज
घटना की सूचना मिलती है मौके पर ग्रामीण जुट गए। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन मे जुटी है और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।
अन्य खबरें
पड़ताल: भर्ती के दो दिन बाद PMCH में शुरू हो रहा संदिग्ध कोरोना मरीजों का इलाज
मजबूरी: होम क्वारंटाइन में कोरोना पॉजिटिव माता-पिता... भूख से बिलख रहे बच्चे
अब तो कोविड-19 से डरो पटनावालों...राजधानी में 8 दिन में दोगुने हो गए कोरोना मरीज
पटना वीमेंस कॉलेज फीस विरोधी आंदोलन में बीजेपी, JDU, लेफ्ट के छात्र नेता भी कूदे