पटना: शराब तस्कर पति को पत्नी ने ऐसा सबक सिखाया कि जेल ही जाना पड़ गया…
- बिहार में शराबंदी है फिर भी लोग चोरी-छिपे शराब पी रहे हैं। पटना में एक ऐसा ही ममला सामने आया है। पटना में एक शराबी पति को पत्नी ने ऐसी सबक दी है, जिसकी वजह से उसे जेल जाना पड़ा है।

पटना. बिहार में शराबंदी है फिर भी लोग चोरी-छिपे शराब पी रहे हैं और तस्करी में भी लिप्त हैं। राजधानी में आज एक ऐसा ही ममला सामने आया है। पटना में एक शराबी पति को पत्नी ने ऐसी सबक दी है, जिसकी वजह से उसे जेल जाना पड़ा है।
दरअसल, शराब पीकर मारपीट करने वाले पति को पत्नी ने गिरफ्तार करा दिया। यह घटना जक्कनपुर थाने के पुरंदरपुर की है। आरोपी राजकुमार शराब के नशे में अक्सर पत्नी को मारता-पीटता था। बुधवार को भी उसने पत्नी की शराब पीकर पिटाई की।
इस पर पत्नी ने पुलिस को फोन किया और घटना की जानकारी दी। कुछ ही देर बाद पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी लेने पर उसके कमरे से तीन बोतल अंग्रेजी शराब मिली। थाना प्रभारी जक्कनपुर मुकेश वर्मा ने बताया कि आरोपी शराब भी बेचता था। पूछताछ के बाद उसे जेल भेज दिया गया।
अन्य खबरें
बिहार की यूनिवर्सिटी में बिना मास्क नो एंट्री, पटना में फॉर्म भरने से रोके छात्र
आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे: किनारे खड़ी कैंटर में ट्रक की जोरदार टक्कर, चालक की मौत
पटना में अपराध का तांडव, भाई की गोली मारकर हत्या, बचाने आई बहन को घोंपा चाकू
पटना: 90 हजार की रिश्वत लेकर जेल गए फूड कॉर्पोरेशन अधिकारी को हाईकोर्ट से जमानत