पटना न्यूज़: दानापुर में नाबालिग से गैंगरेप.
Smart News Team, Last updated: 12/10/2020 10:48 AM IST
1. पटना के दानापुर में नाबालिग युवती से गैंगरेप का सनसनीखेज मामला सामने आया है. घटना उस समय की है जब अपने किराए के मकान से ट्रेन पकड़ने के लिए युवती दानापुर जा रही थी. रास्ते में आटो सवार उसे झांसा देकर सुनसान जगह ले गया और अपने चार साथियों के साथ युवती का गैंगरेप किया. सुबह युवती ने इसकी शिकायत थाने में की. तीन आरोपियों को पकड़ लिया गया है और चौथा आरोपी आटो सवार फरार है. 2. मतदान कर्मियों के लिए कोरोना किट की पैकिंग शुरू हो गई है. इस बार किट का नाम कोरोना हेल्थ किट रखा गया है. सिविल सर्जन कार्यालय द्वारा ऐसे 75000 किट बनाए जा रहे हैं. शहर के ज्ञान भवन में लगभग एक हजार कर्मियों, आशा कार्यकर्ताओं और एएनएम द्वारा इस किट की पेकिंग की जा रही है. इसमें कोरोना से बचाव की सामग्री है. यह मतदान कर्मियों को चुनाव दौरान दिया जाएगा. 3. बिहार बोर्ड ने रविवार को मेट्रिक सेंटअप की परीक्षा की घोषणा कर दी है. यह परीक्षा 10 नवंबर से 13 नवंबर के बीच चलेगा जबकि प्रेक्टिकल परीक्षा 17 नवंबर से शुरू होगी. 4. पटना जिले में कोरोना संकट का प्रभाव कम होने का नाम नहीं ले रहा है. रविवार को 297 नए कोरोना संक्रमित मिले और तीन संक्रमितों की मौत हो गई. अब जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 31 हजार के करीब पहुंच गई है. जैसे-जैसे चुनाव आ रहा है कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या चिंता का कारण बनती जा रही है. 5. जेपी आंदोलन के नेता रहे लोकनायक जयप्रकाश नारायण को उनके जन्मदिवस पर श्रद्धांजलि दी गई. राज्यभर में जगह-जगह उनकी याद में कार्यक्रम आयोजित किए गए. मुख्यमंत्री नीतिश कुमार और उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने उन्हें श्रद्धांजलि दी. लोकनायक अस्पताल में भी उन्हें श्रद्धांजलि दी गई और उनके चित्र पर माल्यार्पण किया गया. 6. राज्य में आर्युवेद को बढ़ावा देने के लिए इसे घर-घर पहुंचाने का संकल्प लिया गया है. आर्युवेदिक चिकित्सकों के संघ नेशनल इंटिग्रेटेड मेडिकल एसोसिएशन के तत्वाधान में बैठक की गई. बैठक में निर्णय लिया गया कि जितना ज्यादा हो सके आर्युवेदिक दवाओं का प्रयोग लोगों को आसानी से सुलभ किया जाए. इसके लिए सरकार से भी बंद पड़े मेडिकल कालेजों को खोलने का आग्रह किया गया.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |
अन्य खबरें
चुनाव के मुद्दों से गायब है सड़क पर सोने वालों की समस्या
10/10/2020 08:54 AM IST
पटना: केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान का शव पटना पहुंचा
10/10/2020 12:41 AM IST
बिहार चुनाव में नीतीश कुमार की जेडीयू के सात निश्चय बताने निकले प्रचार रथ
09/10/2020 06:37 PM IST
पटना- 5 विधानसभा सीट के लिए 95 उम्मीदवार मैदान में
09/10/2020 09:49 AM IST