पटना SP को क्वारंटीन करने पर तेजस्वी बोले- नीतीश सरकार ने कराई पुलिस की बेइज्जती
- राजद नेता तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर निशाना साधा है और कहा है कि बिहार सरकार बिहार पुलिस का अपमान कर रही है. उन्होंने कहा कि सरकार को सीबीआई जांच की मांग करनी चाहिए और गृह मंत्री से अनुरोध करना चाहिए.

सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामले की पूरे देश में चर्चा हो रही है. बिहार पुलिस अपनी जांच में बारीकी से जुटी है. हालांकि फिर भी केस की जांच सीबीआई करे इसकी मांग जारी है. इसमें कई नेता भी सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं. तेजस्वी यादव ने भी मामले की सीबीआई जांच की मांग की है. उन्होंने इस मामले में नीतीश सरकार पर भी निशाना साधा है. पटना एसपी को क्वारंटीन करने पर तेजस्वी ने कहा कि, नीतीश सरकार करवा रही बिहार पुलिस की बेइज्जती.
राजद नेता, तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार सरकार बिहार पुलिस का अपमान कर रही है. केंद्र और गृह मंत्रालय के पास सभी शक्तियां हैं, उन्हें हस्तक्षेप करना चाहिए. इस डबल इंजन सरकार को सीबीआई जांच की मांग करनी चाहिए और गृह मंत्री से अनुरोध करना चाहिए. इसका राजनीतिकरण नहीं किया जाना चाहिए, हम उनके (सुशांत सिंह राजपूत के) परिवार के साथ हैं.
BJP विधायक ने कहा CBI जांच हो, तेजस्वी बोले सुशांत सिंह के नाम पर हो फिल्म सिटी
वहीं इससे पहले बिहार विधानसभा के एक दिन के विशेष सत्र में कई विधायकों के साथ तेजस्वी यादव ने बीजेपी विधायक नीरज बबलू की सीबीआई जांच की मांग का समर्थन करते हुए कहा कि राजगीर फिल्म सिटी का नाम सुशांत सिंह राजपूत के नाम पर रखा जाए.
आंसूओं के साथ भाई सुशांत सिंह को रक्षाबंधन पर याद करती रहीं तीनों बहन, काश…
बता दें कि बिहार पुलिस की एसआईटी मुंबई में मामले की जांच कर रही है. वहीं पटना एसपी विनय तिवारी को भी एसआईटी का सहयोग देने के लिए मुंबई भेजा गया है. दूसरी ओर मुंबई पुलिस पर आरोप लग रहे हैं कि वो मामले की जांच में पटना एसआईटी का साथ नहीं दे रही है. कहा जा रहा है कि मुंबई पुलिस एसआईटी को मीडिया से भी बात नहीं करने दे रही है.
अन्य खबरें
IIT पटना में एमटेक दाखिले के लिए 11 अगस्त को काउंसलिंग, पाठ्यक्रम में होगा बदलाव
कोरोना काल: हाईकोर्ट के निर्देश पर पटना समेत राज्य के सभी कोर्ट 10 अगस्त तक बंद
BJP विधायक ने कहा CBI जांच हो, तेजस्वी बोले सुशांत सिंह के नाम पर हो फिल्म सिटी
आंसूओं के साथ भाई सुशांत सिंह को रक्षाबंधन पर याद करती रहीं तीनों बहन, काश…