फर्जी आईडी पर जम्मू जाने की फिराक में थे तीन लोग, पटना एयरपोर्ट पर CISF ने दबोचा

Smart News Team, Last updated: Sat, 4th Jul 2020, 12:26 PM IST
  • पटना एयरपोर्ट पर शनिवार को फर्जी आईडी के साथ तीन गिरफ्तार लोगों को गिरफ्तार किया है।
पटना एयरपोर्ट पर फर्जी आईडी के साथ तीन गिरफ्तार

कोरोना काल में फर्जी आईडी के साथ हवाई यात्रा करने वालों की संख्या भी बढ़ गई है। पटना एयरपोर्ट पर शनिवार को फर्जी आईडी के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। सीआईएसएफ ने खुफिया सूचना के आधार पर इन तीनों को धर-दबोचा है।

गिरफ्तार किए गए फर्जी आईडी वाले लोगों की पहचान अब्दुल समद, कुंदन कुमार और अयूब खान के रूप में हुई है। ये तीनों सुपौल के रहने वाले हैं। ये तीनों अब्दुल समद, कुंदन कुमार और अयूब खान फर्जी पहचान पत्र लेकर इंडिगो की फ्लाइट से जम्मू जा रहे थे।

फर्जी आईडी पर पटना एयरपोर्ट से मुंबई जा रहे बेगूसराय के 6 लोग गिरफ्तार

सीआईएसएफ ने गिरफ्तार करने और पूछताछ के बाद तीनों को एयरपोर्ट थाने को सौंप दिया गया। एयरपोर्ट थाने की पुलिस इन तीनों से पूछताछ कर रही है।

बता दें कि इससे पहले 19 जून को पटना एयरपोर्ट पर फर्जी आईडी के सहारे मुंबई की फ्लाइट पकड़ने जा रहे 6 लोगों को केंद्रीय अर्धसैनिक सुरक्षाबलों ने गिरफ्तार किया था। ये सभी आरोपी बेगूसराय के थे। सीआईएसएफ ने इस गिरोह से जुड़े मास्टरमाइंड, दो एजेंट समेत 6 सदस्यों को खूफिया सूचना व जांच के दौरान शक होने पर गिरफ्तार किया था।

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें