क्या लॉकडाउन में बीतेगा पटनावासियों का 15 अगस्त ? आज शाम मीटिंग में होगा फैसला

Smart News Team, Last updated: Wed, 29th Jul 2020, 3:43 PM IST
  • कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए बिहार सरकार ने एक बार फिर लॉकडाउन को बढ़ाने का ऐलान कर सकती है. बुधवार शाम एक मीटिंग इस पर फैसला लिया जा सकता है.
नीतीश कुमार सरकार ने बढ़ाया लॉकडाउन का समय

पटना. कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए बिहार की नीतीश कुमार सरकार ने एक बार फिर लॉकडाउन को बढ़ाने का ऐलान कर सकती है. यह लॉकडाउन 1 अगस्त से 16 अगस्त तक हो सकता है. इस मामले में बुधवार शाम एक मीटिंग में फैसला लिया जा सकता है.

गौरतलब है कि बिहार में लॉकडाउन जारी है जो 31 जुलाई को खत्म हो रहा है. ऐसे में कहा जा रहा है कि बुधवार शाम मीटिंग के बाद नीतीश कुमार सरकार लॉकडाउन बढ़ाने का फैसला ले सकती है. 

पटना: 100 बेड का आइसोलेशन वार्ड बनाने के लिए निजी स्कूल और मैरिज हॉल का निरीक्षण

मालूम हो कि राज्य में कोरोना की हालत चिंताजनक और खतरनाक होती जा रही है. तेजी के साथ कोरोना वायरस के मामले बढ़ रहे हैं.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें