पटना: स्वास्थ्य मंत्री के घर का घेराव कर नर्सों ने किया हंगामा, देखें फोटो
Smart News Team, Last updated: 30/08/2020 02:42 PM IST
- रविवार को बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे के आवास पर नर्सिंग संघ ने घेराव किया है. दरअसल, संघ नर्सों की डिटेक्ट बहाली को लेकर स्वास्थ्य मंत्री से मांग कर रहा है. अपनी मांगों के लिए नर्सिंग संघ स्वास्थ्य मंत्री के आवास के सामने ही बैठ गया और जमकर नारे बाजी की. संघ नर्सों के रोजगार और उम्र सीमा पर छूट जैसी मांगों के लिए प्रदर्शन कर रहा है.



_1598772932349.jpeg)
आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |
अन्य खबरें
पटना में मास्क नहीं पहनने पर चालान तो कटा ही उठक-बैठक भी कराई, देखें फोटो
29/08/2020 05:24 PM IST
प्रर्यावरण संतुलीत करने के लिए जिला महिला जदयू अध्यक्ष वीणा यादव ने लगाए पौधे
09/08/2020 09:09 PM IST
पटना: सावन के अंतिम सोमवारी की पूजा करती महिलाएं, किया जलाभिषेक
03/08/2020 10:57 AM IST