पटनाः पति की खुदकुशी के एक माह बाद महिला दारोगा ने की आत्महत्या
- चौक थाना अन्तर्गत लाल इमली मोहल्ला स्थित मायके में महिला दारोगा प्रीति शर्मा ने मंगलवार की दोपहर आत्महत्या कर ली. प्रीति के पति रोशन सागर ने पिछले महीने 11 दिसंबर को राजीव नगर थाना अन्तर्गत अमर अपार्टमेंट में पत्नी को वीडियो काल कर खुदकुशी कर ली थी.

पटना. पति के सुसाइड से परेशान चल रही महिला दारोगा ने भी खुदकुशी कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. चौक थाना क्षेत्र के लाल इमली गौरैया स्थान की रहने वाली बेगूसराय जिले के बरौली थाने में पद स्थापित महिला दरोगा प्रीति शर्मा ने दवा का ओवरडोज लेकर आत्महत्या कर ली. 2 माह पहले उसके पति रौशन सागर ने भी राजीव नगर थाना इलाके में आत्महत्या कर ली थी.
प्रीति 2018 बैच के दरोगा थी उसने अंतरजातीय प्रेम विवाह किया था. सूत्रों के मुताबिक दोपहर के समय प्रीति की तबीयत बिगड़ने पर परिजन उसे एमएमसीएच ले गए. जहां उसने दम तोड़ दिया. वहीं पर दरोगा के शव का पोस्टमार्टम किया गया. चौक थानेदार गौरी शंकर गुप्ता के अनुसार एनएमसीएच में ही प्रीति के परिजनों का बयान लिया गया है. पति की मौत के बाद ससुराल पक्ष की ओर से प्रीति के पर राजीवनगर थाने में केस दर्ज करवाया था.
UP चुनाव को लेकर रामदास आठवले बोले- BJP गठबंधन करे नहीं तो अकेले लड़ेंगे इलेक्शन
8 दिसंबर को पति ने की थी आत्महत्या
बीते 8 दिसंबर को राजीव नगर थाना इलाके के अमर अपार्टमेंट फ्लैट नंबर 404 अंबेडकर पथ, मजिस्ट्रेट कॉलोनी में रौशन ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी थी. फांसी लगाने से पहले उसने प्रीति को वीडियो कॉल किया था. रौशन के परिजनों का आरोप था कि प्रीति उस पर तलाक देने का दबाव बना रही थी. दोनों के बीच अक्सर विवाद होता था. महिला दरोगा रोशन को प्रताड़ित करती थी. जिस कारण उसने आत्महत्या कर ली. राजीव नगर थाने की पुलिस इस पूरे मामले की छानबीन कर रही थी.
तनाव में रह रही थी प्रीति
प्रीति पर केस दर्ज होने के बाद राजीव नगर थाने की पुलिस ने कई बार उससे पूछताछ करने की कोशिश की. सूत्रों के मुताबिक पति इनके आत्महत्या कर लेने के बाद प्रीति कुछ दिनों तक पटना के बाहर चली गई थी. बाद में पुलिस को पता चला कि उसकी तबीयत ठीक नहीं है. वह तनाव में रह रही थी. पति की आत्महत्या के बाद प्रीति ने बेगूसराय के बरौनी थाने में योगदान भी नहीं दिया था.
व्हाट्सएप ग्रुप पर हो रही चर्चा
वर्ष 2018 बैच के दरोगा के व्हाट्सएप ग्रुप पर मंगलवार को प्रीति की आत्महत्या करने की खबर वायरल हो रही है. बैचमेट को भरोसा नहीं हो रहा था कि प्रीति अब इस दुनिया में नहीं रही. हालांकि उसके पति के सुसाइड करने की चर्चा भी इसी ग्रुप पर चल रही थी.
अन्य खबरें
कोरोना पर मंत्री उषा ठाकुर का बेतुका बयान, अग्निहोत्र बढ़ाता इम्यूनिटी, वायरस नहीं करता हमला
UP चुनाव को लेकर रामदास आठवले बोले- BJP गठबंधन करे नहीं तो अकेले लड़ेंगे इलेक्शन
टूटी-फूटी झोपड़ी में रहने वाले बुजुर्ग की खुल गई किस्मत, खाते में आए 75 करोड़