कोरोना: पाटलिपुत्र सर्राफा संघ का फैसला- 4 जुलाई तक बंद रहेगा ज्वेलरी बाजार
- राजधानी पटना में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए पाटलिपुत्र सर्राफा संघ ने 4 जुलाई 2020 तक सर्राफा दुकानें बंद रखने का फैसला किया है।

पटना. राजधानी में कोरोना अनलॉक-1 के शुरू होने के बाद बाजार और काम कारोबार तो खुल गए लेकिन इससे लोगों की घर से बाहर आवाजाही भी बढ़ गई। पटना में हर रोज कोविड-19 के मामले सामने आ रहे हैं। ऐसे में कोरोना संक्रमण के बढ़ते फैलाव को देखते हुए पाटलिपुत्र सर्राफा संघ ने 4 जुलाई 2020 तक सर्राफा दुकानें बंद रखने का फैसला किया है।
पाटलिपुत्र सर्राफा संघ के इस निर्णय के बाद शहर के बाकरगंज, डाकबंगला, बोरिंग रोड, अशोक राजपथ, मछुआटोली और लंगरटोली बाजार की ज्वेलरी दुकानें बंद रहेंगी। संघ का मानना है कि वर्तमान समय में दुकानें खुलने से कोरोना के फैलने का डर है जिस वजह से यह फैसला लिया गया है।
शहर के एक ज्वेलर की मौत का कारण बना कोरोना
गुरुवार को शहर की वाकरगंज मंडी के ज्वेलरी कारोबारी की कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद मौत हो गई। ज्वेलरी के कारोबारी शकुंतला ज्वेलर्स के मालिक थे। ज्वेलरी कारोबारी की मौत के बाद मंडी के कारोबारियों में दुख का माहौल है।
अन्य खबरें
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ: रेलकर्मियों की बेटियां अब साइकिल पर भरेंगी सपनों की उड़ान
पटना: शराब तस्कर पति को पत्नी ने ऐसा सबक सिखाया कि जेल ही जाना पड़ गया…
बिहार की यूनिवर्सिटी में बिना मास्क नो एंट्री, पटना में फॉर्म भरने से रोके छात्र
आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे: किनारे खड़ी कैंटर में ट्रक की जोरदार टक्कर, चालक की मौत