पटना वाले फोन पर ले सकेंगे आईजीआईएमएस के नेत्र रोग विशेषज्ञों से सलाह

Smart News Team, Last updated: Wed, 3rd Jun 2020, 2:50 PM IST
  • आंखों की बीमारी से पीड़ित लोगों को अब मोबाइल पर भी आईजीआईएमएस के विशेषज्ञ डॉक्टरों की सलाह मिल सकेगी।
IGIMS

आंखों की बीमारी से पीड़ित लोगों को अब मोबाइल पर भी आईजीआईएमएस के विशेषज्ञ डॉक्टरों की सलाह मिल सकेगी। इसके लिए आईजीआईएमएस में स्थित क्षेत्रीय चक्षु संस्थान में एक जून से टेली कान्फ्रेंसिंग सेवा की शुरुआत होगी।

नेत्र रोग विभाग के अध्यक्ष डॉ. विभूति प्रसन्न सिन्हा ने बताया कि लॉक डाउन और कोरोना संक्रमण के दौरान कई लोग अस्पताल आने से बच रहे हैं। दूसरे भीड़ बढ़ने के कारण के आंखों के मरीजों में संक्रमण का भी खतरा हो सकता है। ऐसे मरीजों को उनकी बीमारी से संबंधित उचित सलाह मिल सके, इसके लिए सोमवार से शनिवार तक प्रतिदिन मोबाइल पर विशेषज्ञ डॉक्टर उपलब्ध रहेंगे। इसके लिए मोबाइल संख्या 8544413012 पर दिन के 10 बजे से दोपहर एक बजे तक कॉल कर सकते हैं।

इसके लिए सोमवार को डॉ. विभूति पी सिन्हा और डॉ. अभिषेक आनंद, मंगलवार को डॉ. ज्ञान भास्कर और डॉ. रश्मि, बुधवार को डॉ. नीलेश मोहन, गुरुवार को डॉ. राखी कुसुमेश, शुक्रवार को डॉ. अनिता अंबष्ठऔर शनिवार को डॉ. एम अली फोन पर मौजूद रहेंगे।

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें