हवलदार 16 साल की उम्र से कर रहा था महिला दारोगा का यौन शोषण, गिरफ्तार
- पटना की बीएमपी की महिला दारोगा के साथ यौन शोषण करने वाले हवलदार राकेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया है. हवलदार राकेश कुमार महिला दारोगा के साथ 16 साल की उम्र से दुष्कर्म कर रहा था.
पटना. बीएमपी की महिला दारोगा के साथ 16 साल की उम्र से यौन शोषण करने वाले हवलदार राकेश कुमार सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तारी के बाद आरोपी हवलदार राकेश कुमार सिंह को महिला थाने लाया गया है. इस केस को लेकर पहले ही पटना सिविल कोर्ट की पॉक्सो एक्ट की विशेष अदालत ने हवलदार राकेश कुमार सिंह के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी कर दिया था. अरेस्ट वारंट जारी होने के बाद से ही पुलिस को इसकी तलाश थी क्योंकि ये काफी समय से फरार चल रहा था. हालांकि पुलिस की किसी ने सूचना दी तो इसे गिरफ्तार कर लिया. इस मामले में आरोपी हवलदार राकेश की तरफ से कोर्ट में इस साल ही 13 जुलाई को अग्रिम जमानत याचिका भी डाली गई थी लेकिन कोर्ट ने इस याचिका को खारिज कर दिया था.
यह मामला बीएमपी की महिला दारोगा के नबालिग के दौरान का है. क्योंकि जब पीड़िता बीएमपी में ट्रेनिंग कर रही थी तो उस समय राकेश इंटरनेशनल एथलिट कोच था. इसी समय से उसकी पीड़िता के उपर गंदी नजर थी और तभी से वह उसका यौन शोषण कर रहा है. वहीं इस मामले में पॉक्सो कोर्ट के विशेष लोक अभियोजक सुरेश चंद्र ने कहा था कि पुलिस विभाग के आला आधिरकारियों की मिलीभगत से यह आरोपी गिरफ्तार होने से बच रहा है.
पटना में अपराधियों का आतंक, दिन दहाड़े कपड़ा कारोबारी की गोली मारकर हत्या
महिला ने हारकर जब इस मामले की महिला थाने में शिकायत की तो फिर शिकायत के आधार पर 16 जून को रेप और पॉक्सो एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ. इस केस में राकेश के अलावा उसकी पत्नी रेणु सिंह, बेटी पायल सिंह के साथ रमेश चौबे, प्रभात कुमार ओझा, कुणाल चंद्र राय का नाम है.
अन्य खबरें
पटना : फर्जी RT-PCR टेस्ट करने वाले गिरोह का हुआ खुलासा, आरोपियों पर FIR दर्ज
केंद्र का राज्यों को निर्देश, घर में खड़ी गाड़ी का भी करवाना होगा थर्ड पार्टी इंश्योरेंस