ट्रेन के जरिए दिल्ली से पटना लाकर बेचता था शराब, बोतलों की खेप के साथ गिरफ्तार

Smart News Team, Last updated: Sat, 18th Jul 2020, 9:46 PM IST
  • पटना जीआरपी ने महानंदा एक्सप्रेस से भारी मात्रा में शराब जब्त कर तस्करी कर रहे एक धंधेबाज को गिरफ्तार कर किया है।
फोटो- शराब के साथ गिरफ्तार आरोपी

पटना. बिहार में शराबबंदी होने के बावजूद शराब के तस्करों का काम धड़ल्ले से चल रहा है। शनिवार को जीआरपी ने पटना रेलवे स्टेशन पर एक तस्कर को गिरफ्तार किया जिसके पास से भारी मात्रा में शराब की बोतले बरामद की गईं। आरोपी महानंदा एक्सप्रेस के जरिए शराब को बिहार लाया था। वह अक्सर दिल्ली, हरियाणा और उत्तर प्रदेश से शराब लाकर राजधानी पटना में बेच रहा था। फिलहाल पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया है।

रेल थाना पटना जंक्शन के प्रभारी रवि प्रकाश सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी राजा कुमार पुत्र संदीप गुप्ता, बांकीपुर गोरख फतुहा का निवासी है। पुलिस ने आरोपी तस्कर के कब्जे से 41 बोतल ब्लेंडर्स प्राइड व्हिस्की तथा 275 टेट्रा पैक बरामद किए हैं।

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर भाकपा माले महासचिव ने EC को दिया ये बड़ा सुझाव

पुलिस ने आरोपी के पास से जो शराब पकड़ी है वह उत्तर प्रदेश में निर्मित बताई जा रही है। गिरफ्तार होने के बाद पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह ट्रेन के जरिए इससे पहले भी शराब की खेप पटना व फतुहा ला चुका है। 

दुखद: 15 साल पहले अमेरिका से पटना जू आई मादा जिराफ सृष्टि की टीबी से मौत

जीआरपी प्रभारी के अनुसार, आरोपी के पास से शराब जब्त कर उसके खिलाफ केस दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें