पटना: हवाला और साइबर ठगी करने वाले चार बदमाश गिरफ्तार, 45 ATM, 3 लाख कैश बरामद
- राजधानी पटना की पुलिस ने हवाला कारोबार और साइबर ठगी जैसे अपराधों को अंजाम देने वाले चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है।

पटना. राजधानी पटना में पुलिस ने हवाला और साइबर ठगी का गोरखधंधा करने वाले चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है। मंगलवार रात ये चारों एक गाड़ी में जा रहे थे। पुलिस ने जब रोकने की कोशिश की तो भागना शुरू कर दिया। अचानक गाड़ी बंद हो गई और पुलिस के हत्थे चढ़ गए। पुलिस आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। चारों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
गौरतलब है कि राजधानी की दीघा पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद उनके पास से 45 एटीएम कार्ड, 3 लाख नकद, एक बियर की बोतल बरामद की। गिरफ्तार आरोपियों में मोतिहारी का सुमित, बेतिया के जकौटिया का चुन्नु, बेतिया के जकौटिया का वीरेंद्र और बेतिया के जोगापट्टी का गौरव शामिल है।
गिरफ्तारी से पहले चारों आरोपी पन्ना के एक बडे़ कारोबारी से हवाले की रकम लेकर लौट रहे थे। इसी दौरान दीघा-आशियाना मोड़ के पास थानेदार मनोज सिंह ने आरोपियों की गाड़ी को रोकने की कोशिश की। पुलिस को देखकर अपराधी भागने लगे। इस बीच गश्ती कर रहे थानेदार ने अपराधियों को खदेड़ना शुरू किया इसी बीच उनकी गाड़ी बंद हो गई। पुलिस फौरन चारों तरफ से घेरकर आरोपियों को दबोच लिया।
अन्य खबरें
पटना लॉकडाउन: फ्लाइट, ट्रेन-बस समेत सभी वाहन चलेंगे, बेमतलब हवाखोरी पर रहेगी रोक
कोरोना कहर से पटना में फिर 7 दिनों का लॉकडाउन, जानें क्या खुला रहेगा और क्या बंद
पटना पुलिस प्रशासन में कोरोना की बड़ी दस्तक, एक DSP के संक्रमित होने से हड़कंप
पटना में 10 से 16 जुलाई दोबारा लॉकडाउन, कोरोना विस्फोट से सहमी सरकार, आदेश पढ़ें