पटनाः 14 साल की लड़की की हत्या का खुलासा, पुलिस ने आरोपी प्रेमी को किया अरेस्ट
- पटना में 14 साल की लड़की की चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी. सिटी एसपी जितेन्द्र कुमार ने प्रेस काॅन्फ्रेंस में बताया कि हत्या के आरोपी को अरेस्ट कर लिया गया है और उसके पास से चाकू को भी बरामद किया है.

पटना. पटना के जक्कनपुर में 14 साल की लड़की हत्या के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. पुलिन ने मर्डर के आरोपी प्रेमी को अरेस्ट कर लिया है. पुलिस ने उसके पास से चाकू भी बरामद किया है. एसपी सिटी जितेन्द्र कुमार ने मामले की खुलासे की जानकारी दी. आपको बता दें कि गुरुवार को अज्ञात युवक ने घर में घुसकर 14 साल की लड़की की चाकू मारकर हत्या कर दी थी.
आपको बता दें कि गुरुवार को अज्ञात लड़के ने 14 साल की अंशु की घर में घुसकर चाकू से गला काटकर हत्या कर दी थी. इस घटना को जिस समय अंजाम दिया गया, उस समय मां रीता नालंदा गई हुईं थीं. उस समय अंशु और उसकी भतीजी घर पर थीं. सुबह 10 बजकर 30 मिनट पर एक लड़का घर में घुसा और चाकू से कई बार हमला किया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

पटना में अपराधियों का आतंक, 14 साल की लड़की की गला काटकर हत्या
इस घटना के बारे में वहीं रहने वाले संजय ने पुलिस को सूचना दी. संजय ने ही मृतक की मां को इसके बारे में बताया. जिसके बाद जब मां घर आई तो बेटी को खून से लथपथ पाया. जिसके बाद रीता ने अपने पति को इस बारे में बताया. वहीं मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था.
पटना: ठेके की वर्चस्व लड़ाई में कइ की गई जान, इंजीनियरों की भी हो चुकी है हत्या
इस बारे में सिटी कुमार जितेन्द्र कुमार ने कहा था कि हत्या की वजह के बारे में अभी पता नहीं चल पाया है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज को स्कैन करके हत्या के आरोपी की पहचान करने की कोशिश कर रही है. उन्होंने कहा कि पुलिस को हत्या से जुड़े कुछ सुराग मिले हैं लेकिन उसके बारे में कुछ बता नहीं सकते हैं.
अन्य खबरें
इंडिगो मैनेजर मर्डर पर DGP का खुलासा, एयरपोर्ट पार्किंग ठेके को लेकर हुई हत्या
मुजफ्फरपुर: पिछले साल हर दूसरे दिन एक मर्डर, लूटपाट, चोरी, रेप की घटनाएं हुईं कम
रुपेश हत्याकांड: मर्डर का कारण जानने में लगी पुलिस, अब करीबियों की भी होगी जांच
इंडिगो मैनेजर रुपेश सिंह मर्डर केस में 'सरकारी ठेका' एंगल, पुलिस के हाथ खाली