OLX पर बेचते थे पटना में चोरी किए फोन, इस तरह चोरों के ऑनलाइन फ्रॉड में फंस जाते थे लोग
- पटना पुलिस ने मोबाइल चोरी कर OLX पर बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने मोबाइल चोरी के इस गिरोह के सभी सदस्यों को गिरफ्तार किया है. साथ ही उनके पास से 10 मोबाइल, फर्जी मोबाइल रसीद का पैड, मुहर और फर्जी नम्बर प्लेट बरामद किया है.

पटना. पटना पुलिस ने एक मोबाइल चोरी करने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने बताया कि मोबाइल चोर पहलर लोगों का मोबाइल चोरी करते, फिर उस मोबाइल का फर्जी बिल बनाकर उसे कमर्शियल साइट OLX पर बेच देते थे. ये मोबाइल चोर गिरोह पिछले डेढ़ सालों में 150 से ज्यादा चोरी का फोन खपा चुके है. वहीं जब पुलिस ने इस गिरोह के.सदस्यों को गिरफ्तार किया तो उनके पास से उन्हें मौके पर 10 मोबाइल फोन, फर्जी मोबाइल रसीद का पैड, मुहर और फर्जी नंबर प्लेट बरामद किया.
पुलिस द्वारा पकड़े गए चोरों की पहचान अंशु कुमार, आयुष कुमार, राज एयर दिव्यांशु के रूप में हुई है. जिनसे बड़ी संख्या में लोग अभी तक मोबाइल खरीद चुके है. पुलिस का कहना ही है कि मुख्य आरोपी अंशु कुमार कुख्यात चेन झपटमार सूरज का सहयोगी है. वह सूरज के चोरी किए हुए मोबाइल को खरीदता था, फिर उसे ओएलएक्स पर बेच देता था. इस गिरोह का पर्दाफाश तब हुआ जब पुलिस ने सूरज को गिरफ्तार कर लिया था. सूरज ने पुलिस पूछताछ में सब कुछ बता दिया था.
दो साल लिव इन रिलेशनशिप में रही गर्लफ्रेंड ने प्रेमी को बनाया बंधक, कनपटी पर पिस्टल सटा लूटे ढाई लाख
सूरज ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वह चोरी मौज मस्ती के लिए करते थे. चोरी के मोबाइल को बेचने के लिए उन्होंने एक मोबाइल की दुकान की फर्जी रसीद बनवा ली थी. साथ ही मोबाइल चोरी करने के बाद उसका चार्जर और कवर इत्यादि खरीदकर वह लाते थे. जिसके बाद वह मोबाइल को ओएलएक्स पर बेच देते थे. मोबाइल का रसीद और चार्जर होने के कारण लोगों को उनपर कोई शक नहीं होता था. जिसके चलते वह चोरी के मोबाइल को आसानी से खपा लेते थे.
अन्य खबरें
लालू से मिलकर पटना लौटे तेज प्रताप राजद ऑफिस पहुंचे, जगदानंद सिंह को किया इग्नोर
पटना विश्वविद्यालय में ग्रेजुएशन सेकेंड ईयर परीक्षा 10 सितंबर से, देखें शेड्यूल
पटना: खेत बेचकर पत्नी के खाते में डाले 39 लाख, लेकर पड़ोसी संग हो गई फरार