साइबर ठगों के दो मददगारों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, फर्जी दस्तावेज से बैंक में खोलते थे खाता

Somya Sri, Last updated: Mon, 13th Sep 2021, 4:00 PM IST
  • पुलिस ने साइबर ठगों के दो मददगारों को गिरफ्तार किया है. दोनों फर्जी दस्तावेज से बैंकों में खाता खुलवाते थे. जिसके लिए साइबर ठगों से महीना पैसा बांध रखा था और खाते के ट्रांजेक्शन के हिसाब से कमीशन भी लेते थे.
साइबर ठगों के दो मददगारों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, फर्जी दस्तावेज से बैंक में खोलते थे खाता (प्रतिकात्मक फोटो)

पटना: पटना में पत्रकारनगर थाने की पुलिस ने साइबर अपराधियों के दो मददगारों को गिरफ्तार किया है. दोनों के पास से फर्जी दस्तावेज बरामद हुए हैं. दोनों फर्जी दस्तावेज से अपने नाम से बैंक में खाता खुलवाते थे. जिस खाते का इस्तेमाल वो साइबर ठगों द्वारा ठगे गए पैसों को रखने में करते थे. दोनों की पहचान शेखपुरा जिले के मेह थाना निवासी शिबू कुमार और गया जिले के गहलोर घाट ओपी निवासी राहुल कुमार के रूप में हुई है. दोनों रामकृष्णनगर में किराए के मकान में रहकर पढ़ाई करते थे.

सच्चाई कैसे आई सामने

इंस्पेक्टर मनोरंजन भारती ने बताया कि शुक्रवार शिबू और राहुल राजेंद्र नगर दक्षिणी गोलंबर के पास आईसीआईसीआई बैंक में खाता खुलवाने पहुंचे थे. इसी दौरान पुलिस भी चेकिंग के लिए पहुंच गई. पुलिस ने दोनों की गतिविधि संदिग्ध लगने पर पूछताछ शुरू कर दी. जिस पर दोनों ने बताया कि वो फर्जी तरह से खाता खुलवाते हैं. जिसका इस्तेमाल दूसरे खातों से उड़ाए हुए पैसों को इन खातों में डालकर करते हैं. इन खातों का एटीएम, पासबुक व अन्य सभी दस्तावेज उन्हीं पास रहते है.

आधार में उम्र बदलकर लिया पेंशन का मजा, अब होगी पूरी वसूली

साइबर ठगों की मदद के लिए मिलते थे इतने पैसे

दोनों युवकों ने पुलिस को बताया कि एक खाता खुलवाले के एवज में पांच हजार रूपए मिलता है. पांच खातों के बदले महीना तीस हजार मिलता है. साथ ही खाते में ट्रांजेक्शन होने पर कमीशन भी मिलता है. वहीं दोनों के पास से मिले दस्तावेज के हिसाब से अलग-अलग बैंकों के खातों में लगभग 13 लाख रूपए मिले हैं. जिसमें सबसे ज्यादा सेंटल बैंक के दो खातों में पांच लाख है और आईसीआईसीआई के दो खातों में तीन लाख हैं.

पुलिस देख मुंह में सिम कार्ड रख किया खराब

पुलिस को देखते ही दोनों ने सिम कार्ड को मुंह में डाल लिया. जिससे पुलिस उनके सरगना व अन्य सदस्यों तक न पहुंच सकें. पुलिस ने जब मुंह खुलवाया तो सिम कार्ड जमीन में फेंक दिया. दोनों ही सिम कार्ड खराब हो चुके हैं. फिलहाल पुलिस साइबर ठग के पूरे गैंग व अन्य मेंबर के तलाश में छानबीन कर रही है. पुलिस ने बताया कि आरोपियों के पास से पासपोर्ट साइज की कई फोटों, चार मोबाइल, फर्जी आधार कार्ड, वोटर कार्ड, चेक बुक, बैंक पास बुक व अन्य सामान बरामद किया गया है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें