पटना: शराब के नशे में हंगामा कर रहे सिपाही को लोगों ने दौड़ाया, गिरफ्तार

Smart News Team, Last updated: Wed, 12th Aug 2020, 7:35 AM IST
  • राजधानी पटना में एक पुलिस कांस्टेबल ने शराब के नशे में जमकर हंगामा मचाया.
पटना में शराबी सिपाही की पीछे दौड़े लोग

पटना. राजधानी पटना के बोरिेंग रोड चौराहे पर शराब के नशे में टल्ली एक सिपाही ने जमकर हंगामा किया. शराब के नशे में धुत्त होकर वह आने जाने वाले राहगीरों को गाली बक रहा था. इसी दौरान भीड़ उग्र हो गई और सिपाही के पीछे दौड़ गई. भीड़ ने सिपाही को दबोचकर पुलिस के हवाले कर दिया. जल्द ही सिपाही के खिलाफ केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

मिली जानकारी के अनुसार, मंगलवार की रात सिपाही के सिर पर लाल पानी का नशा इस कदर सवार था कि वह राहगीरों को गंदी-गंदी गालियां देकर शराबबंदी में भी नशे में अपनी वर्दी की धौंस जमा रहा था. आरोपी सिपाही की पहचान 58 वर्षीय प्रभुनाथ पाल के रूप में कई गई है जो फुलवारीशरीफ का निवासी है. उसकी तैनाती इओयू पटना में चालक के पद पर है.

पटना में भारी बारिश के बाद जलजमाव, विधानसभा में भी घुसा पानी, देखें फोटो

एसकेपुरी थाना प्रभारी नीरज कुमार सिंह के मुताबिक ब्रेथ एनलाइजर से की गई जांच में सिपाही शराब के नशे में धुत पाया गया है. उसके खिलाफ केस दर्ज कर आगे की आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें