प्रेमिका के घर संदिग्धवस्था में मिला प्रेमी का शव, हत्या या आत्महत्या जांच जारी
- पटना पुलिस को प्रेमी का शव उसकी प्रेमिका के घर पर मिला. जिसके बाद पुलिस ने मृतक के मौत के पीछे का कारणों की जांच कर रही है. वही पुलिस ने इस वारदात को लेकर पड़ोसियों से देर रात तक पूछताछ की.
_1615514363176_1615514370750.jpg)
पटना. एक प्रेमी का शव उसकी प्रेमिका के घर पर संदिग्धवस्था में मिला. वही प्रेमी की मौत गोली लगने से हुई है. साथ ही उसके शव के पास से पिस्टल और गोलियां भी बरामद की गई. जानकारी के अनुसार यह घटना राजधानी पटना के सुल्तानगंज थाना के अंतर्गत हुआ है. वही थाने के थानाध्यक्ष शेर सिंह यादव ने बताया कि उन्हें एक घर में युवक को गोली लगने की सूचना मिली थी. जब वह घटनास्थल पर पहुचे तो वहां पर युवक का शव मिला.
पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान अजीमाबाद कॉलोनी निवासी इरफान के रूप में हुई है. जिसकी मौत सन्देहात्मक रूप से गोली लगने से हुई है. पुलिस ने आगे बताया कि जब उन्हें इस घटना के सूचना मिली तब तुरन्त घटना स्थल पर पहुचे थे. जब वह घटनास्थल पर पहुचे तो इरफान उन्हें मृत मिला. वही जब उसकी जांच की गई तो पाया गया कि उसके सीने में गोली लगी है. जिसके बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. साथ ही पुलिस ने मृतक इरफान के परिजनों को इसकी सूचना भी दी.
इलाज से संतुष्ट नहीं होने पर ASI की डॉक्टर से झड़प, मारपीट के आरोप में अरेस्ट
इरफान के मौत का की जांच के लिए पुलिस ने वहां के सभी सीसीटीवी कैमरों की जांच भी शुरू कर दी है. इसके साथ ही इरफान के मौत के सभी पहलुओं को लेकर भी जांच कर रही है. इतना ही नहीं पुलिस घटनास्थल के आस पास के लोगों से भी इसके बारे में पूछताछ कर रही है. वारदात के जांच में पुलिस देर रात तक लोगों से पूछताछ करती रही, लेकिन अभी तक ये साफ नहीं हो पाया है कि इरफान को किसी ने गोली मारी या उसने खुद को गोली मारी है.
बिहार के लापरवाह सरकारी कर्मचारी हो जाएं सचेत, नहीं तो दिया जाएगा वीआरएस
अन्य खबरें
पटना जंक्शन पर शराब तस्कर अरेस्ट, होटलों में करता था महंगी ब्लैक लेबल की सप्लाई
पटना-गया के बीच डीलक्स बस सेवा शुरू, आरामदायक रहेगा सफर
बीएसआरटीसी बसों का किराया बढ़ा, जानें कितना महंगा हुआ मुजफ्फरपुर से पटना का सफर
पटना: 31 मार्च तक सीसीटीवी लगाना हुआ अनिवार्य, सुरक्षा व्यवस्था होगी बेहतर