पटना पुलिस की बड़ी कार्रवाई, ATM चोरों के बड़े गिरोह का पर्दाफाश

Smart News Team, Last updated: Wed, 10th Feb 2021, 6:34 PM IST
  • पुलिस ने एटीएम चोरों के बड़े गिरोह का पर्दाफाश किया है. इन चोरों का सरगना राजस्थान का रहने वाला है. इस गिरोह के 4 बदमाश न्‍यू पाटलिपुत्र कॉलोनी में एक एटीएम को काटने में जुटे थे, लेकिन तभी पुलिस के मोबाइल गश्‍ती दल का एक जवान वहां आ पहुंचा. जिसके बाद जवान ने गिरोह के एक बदमाश को पकड़ लिया.
(प्रतिकात्मक फोटो)

पटना- पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने एटीएम चोरों के बड़े गिरोह का पर्दाफाश किया है. इन चोरों का सरगना राजस्थान का रहने वाला है. मिली जानकारी के मुताबिक इस गिरोह के 4 बदमाश न्‍यू पाटलिपुत्र कॉलोनी में एक एटीएम को काटने में जुटे थे, लेकिन तभी पुलिस के मोबाइल गश्‍ती दल का एक जवान वहां आ पहुंचा. जिसके बाद जवान के गिरोह के एक बदमाश को पकड़ लिया.

बताते चलें कि न्यू पाटलिपुत्र कॉलोनी में एटीएम काटने के दौरान अरेस्ट विपिन कुमार को पुलिस ने जेल भेज दिया है. सरगना सहित तीन अन्य बदमाशों की तलाश में पुलिस पाटलिपुत्र, राजीवनगर और शास्त्रीनगर में छापेमारी जारी है. पड़ताल में पता चला है कि गिरोह का सरगना अखिल राजस्थान के मेहरीवाल का रहने वाला है. उसने पटना आकर गिरोह बनाया था. गिरोह के निशाने पर ऐसे एटीएम थे, जहां गार्ड नहीं होते थे.

पटना के मसौढ़ी, बाढ़, फतुहा और कंकड़बाग में 4 नए सीएनजी स्टेशन जल्द होंगे चालू

बताया जा रहा है कि इसके पहले गिरोह का सरगना अखिल कई अन्य राज्यों में भी एटीएम काट चुका है. गिरफ्तार विपिन ने पुलिस को बताया कि कई माह पूर्व उससे उसकी दोस्ती हुई थी. फिलहाल, पटना पुलिस पुलिस यूपी, राजस्थान सहित दो अन्य राज्यों की पुलिस से संपर्क साध रही है.

दो दिन के दिल्ली दौरे पर बिहार CM नीतीश कुमार, PM मोदी से भी करेंगे मुलाकात

बिहार मंत्रिमंडल में अपराधियों को जगह दी गई- पप्पू यादव

नीतीश कैबिनेट की नगर निकायों में बहाली के नियमावली को मंजूरी, 5 हजार को रोजगार

निजीकरण पर नाराज बैंक कर्मचारी यूनियन, 15-16 मार्च को दो दिन हड़ताल का एलान

डिब्रूगढ़ राजधानी से 3 करोड़ की सोना तस्करी में बिहार DRI ने दो को किया अरेस्ट

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें