सावधान! पटना पुलिस स्पोर्ट्स बाइक वालों की कर रही तलाश, ये है मामला
- बिहार की राजधानी पटना में आए दिन हो रही चोरी की वारदातों को लेकर पुलिस ने एक बड़ी जानकारी मिली है. पुलिस को जांच में पता चला है कि शहर में हो रही मोबाइल और चेन छीनने की वारदात के मामलों में स्पोर्ट्स बाइक वालों की संख्या अधिक है.
पटना. चोर दिन हो रात बिहार की राजधानी पटना में चोरी की घटनाओं को अजांम दे रहे हैं. इन चोरों को लेकर पुलिस भी काफी सतर्क है और इन वारदातों को रोकने के लिए कार्रवाई भी कर रही है. हालांकि पुलिस ने इन घटनाओं को लेकर एक आकलन किया है कि मोबाइल छीनने या चेन छीनने के मामलो में सबसे अधिक स्पोर्ट्स बाइक पाई गई हैं. इसलिए पुलिस को चेन स्नेचिंग करने वाले गिरोह की तलाश है और वह इसलिए स्पोर्ट्स बाइक चालाने वालों की तलाश कर रही है. शहर में हुए इन 80 फीसद मामलों में शातिरों ने स्पोट्र्स बाइक का इस्तेमाल किया है. इसलिए पुलिस भी स्पोट्र्स बाइक का सभी थानों में नंबर दर्ज करके सत्यापन कर रही है.
जब पुलिस ने इन बाइकों का सत्यापन किया तो इसमें उसे 8 से अधिक बाइकों के नंबर फर्जी मिले. इसके साथ ही पुलिस ने इस मामले को लेकर कहा है कि अधिकतर चोरी के मामलों में पल्सर और अपाचे बाइक का इस्तेमाल हुआ है. ये बाइक चंद सेकेंड में हवा से बातें करती हैं और पुलिस भी दुर्घटना के कारण इन बाइकों का पीछा नहीं करती है.
गाड़ियों के कवर चुराने वाले चोर का वीडियो वायरल, पहचान करने वाले को मिलेगा इनाम
इसलिए पुलिस ऐसे मामलों में इन बाइकों के नंबर चौराहों पर नोट कर रही है और फिर उसका डिटेल निकाल रही है. हाल ही में चोरों ने पुनाईचक में चेन स्नेचिंग के दौरान एक ठेकेदार को गोली मार कर जख्मी कर दिया था. इस मामले में पुलिस ने दो लुटेरों को गिरफ्तार किया था और इनके पास भी स्पोर्ट्स बाइक मिली थी. इन मामलों को लेकर पुलिस काफी सतर्क है और शहर में चेकिंग अभियान चलाकर इस तरह की स्पोर्ट्स बाइक की तलाश कर रही है.
अन्य खबरें
पेट्रोल डीजल 16 अगस्त का रेट: पटना, मुजफ्फरपुर, भागलपुर, पूर्णिया, गया में तेल के दाम स्थिर
CM नीतीश ने सरकारी कर्मचारियों, छोटे व्यवसायियों और छात्रों को दिया बड़ा तोहफा
बिहार में बाढ़ से हाहाकार, इन शहरों का पटना से कनेक्शन टूटा, कई ट्रेनें डायवर्ट
अब तक सबसे ज्यादा 15 बार CM रहते झंडा फहरा चुके हैं नीतीश कुमार: संजय झा