पटना में जबरदस्त हंगामा, बदमाशों ने मचाई दुकान में तोड़फोड़, भीड़ ने दो को पीटा
- जक्कनपुर थाना क्षेत्र के मीठापुर बस स्टैंड के पास बाइक सवार बदमाशों ने नेहा जनरल स्टोर में जमकर तोड़फोड़ की. लेकिन तोड़फोड़ के बाद पैसे लेकर भाग रहे बदमाशों को भीड़ ने पकड़ लिया. भीड़ ने पिटाई के बाद बदमाशों को पुलिस के हवाले कर दिया.

पटना. बिहार में बदमाशों के हौंसले बुलंद हैं. बदमाशों के बीच वर्दी का भय खत्म हो गया है. ताजा मामला राजधानी पटना के मीठापुर बस स्टैंड के पास का है. मिली जानकारी के मुताबिक, जक्कनपुर थाना क्षेत्र के मीठापुर बस स्टैंड के पास बाइक सवार बदमाशों ने नेहा जनरल स्टोर में जमकर तोड़फोड़ की. घटना शुक्रवार दोपहर की है. इस दौरान बाइक सवार बदमाशों ने लाठी डंडों से वारकर दुकान के शीशे और काउंटर तोड़ दिए.
पीड़ित दुकानदार का आरोप है कि इस दौरान बदमाश बीस हजार रूपए लेकर फरार हो गए. लेकिन तोड़फोड़ के बाद पैसे लेकर भाग रहे बदमाशों को भीड़ ने पकड़ लिया. बदमाशों को पकड़ने के बाद भीड़ ने जमकर पिटाई की. भीड़ ने पिटाई के बाद बदमाशों को पुलिस के हवाले कर दिया. पकड़े गए बदमाश का नाम सन्नी और कुणाल है, जबकि बाकी बदमाश फरार है.
मिली जानकारी के मुताबिक, मीठापुर बस स्टैंड के पास नेहा जनरल स्टोर है. दरअसल, मकान मालिक से कुत्ते को लेकर दुकानदार का विवाद हुआ था. इसलिए दुकानदार को शक है कि मकान मालिक के इशारे पर ही बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम दिया है. जक्कनपुर थाना प्रभारी मुकेश वर्मा के मुताबिक, फरार हमलावरों की पहचान के लिए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि पुलिस मामला दर्ज कर जरूरी कार्रवाई करेगी.
अन्य खबरें
पटना-जयनगर इंटरसिटी को नहीं मिल रहे यात्री, इस कारण पटरी पर खाली दौड़ रही ट्रेन
पटना नगर निगम में हड़ताल खत्म, कर्मचारियों ने पटाखे जलाके जीत का जश्न मनाया
पटना हाईकोर्ट का आदेश, सफाईकर्मी हड़ताल करें खत्म, राज्य सरकार कर्मियों की मांग पर करे विचार
पटना में दिनदहाड़े ज्वैलरी दुकान में लूट, 6 लाख के गहने और 30 हजार कैश लेकर फरार बदमाश