पटना में जबरदस्त हंगामा, बदमाशों ने मचाई दुकान में तोड़फोड़, भीड़ ने दो को पीटा

ABHINAV AZAD, Last updated: Fri, 17th Sep 2021, 4:03 PM IST
  • जक्कनपुर थाना क्षेत्र के मीठापुर बस स्टैंड के पास बाइक सवार बदमाशों ने नेहा जनरल स्टोर में जमकर तोड़फोड़ की. लेकिन तोड़फोड़ के बाद पैसे लेकर भाग रहे बदमाशों को भीड़ ने पकड़ लिया. भीड़ ने पिटाई के बाद बदमाशों को पुलिस के हवाले कर दिया.
बदमाशों ने लाठी डंडों से वारकर दुकान के शीशे और काउंटर तोड़ दिए.

पटना. बिहार में बदमाशों के हौंसले बुलंद हैं. बदमाशों के बीच वर्दी का भय खत्म हो गया है. ताजा मामला राजधानी पटना के मीठापुर बस स्टैंड के पास का है. मिली जानकारी के मुताबिक, जक्कनपुर थाना क्षेत्र के मीठापुर बस स्टैंड के पास बाइक सवार बदमाशों ने नेहा जनरल स्टोर में जमकर तोड़फोड़ की. घटना शुक्रवार दोपहर की है. इस दौरान बाइक सवार बदमाशों ने लाठी डंडों से वारकर दुकान के शीशे और काउंटर तोड़ दिए.

पीड़ित दुकानदार का आरोप है कि इस दौरान बदमाश बीस हजार रूपए लेकर फरार हो गए. लेकिन तोड़फोड़ के बाद पैसे लेकर भाग रहे बदमाशों को भीड़ ने पकड़ लिया. बदमाशों को पकड़ने के बाद भीड़ ने जमकर पिटाई की. भीड़ ने पिटाई के बाद बदमाशों को पुलिस के हवाले कर दिया. पकड़े गए बदमाश का नाम सन्नी और कुणाल है, जबकि बाकी बदमाश फरार है.

पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर सीएम नीतीश कुमार ने बिहार में किया मेगा वेक्सिनेशन कार्यक्रम का शुभारंभ

मिली जानकारी के मुताबिक, मीठापुर बस स्टैंड के पास नेहा जनरल स्टोर है. दरअसल, मकान मालिक से कुत्ते को लेकर दुकानदार का विवाद हुआ था. इसलिए दुकानदार को शक है कि मकान मालिक के इशारे पर ही बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम दिया है. जक्कनपुर थाना प्रभारी मुकेश वर्मा के मुताबिक, फरार हमलावरों की पहचान के लिए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि पुलिस मामला दर्ज कर जरूरी कार्रवाई करेगी.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें