पटना: BPSC छात्रों पर लाठीचार्ज, बिहार कांग्रेस अध्यक्ष बोले- लोकतंत्र की हत्या
- पटना में बीपीएससी के दफ्तर बाहर प्रदर्शन करते छात्रों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया. प्रदेश के युवा कांग्रेस नेता समेत कई छात्रों को पुलिस ने गिरफ्तार किया.

पटना में बीपीएससी परीक्षार्थियों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया. युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गुंजन पटेल के साथ अन्य नेताओं की भी गिरफ्तारी की गई. बिहार कांग्रेस अध्यक्ष डॉ मदन मोहन झा ने छात्रों के साथ की गई मारपीट को लोकतंत्र की हत्या बताया गया है. मदन झा ने इस घटना के लिए कड़ी निंदा की है.
पटना में बुधवार को बीपीएससी दफ्तर के बाहर रिजल्ट की मांग को लेकर छात्र प्रदर्शन कर रहे थे. छात्रों पर पटना पुलिस ने लाठीचार्ज किया जिससे कई छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. कांग्रेस अध्यक्ष मदन मोहन ने बताया की कई छात्रों की गिरफ्तारी भी की गई है. जिसमें कांग्रेस के युवा नेता भी शामिल हैं.
पटना ट्रैफिक: गांधी सेतु का पूर्वी लेन 20 अगस्त से बंद, नए पुल से दोतरफा मूवमेंट
मिली जानकारी के अनुसार 2018 में आयोजित बीपीएससी के सिविल इंजीनियरिंग परीक्षा का परिणाम घोषित नहीं हुआ है. जिससे कई छात्रों के भविष्य को नुकसान पहुंच रहा है.
अन्य खबरें
पटना ट्रैफिक: गांधी सेतु का पूर्वी लेन 20 अगस्त से बंद, नए पुल से दोतरफा मूवमेंट
पटना में घरेलू सिलेंडर फटा, धमाके में दो लोग हुए जख्मी, हालत गंभीर
चिराग पासवान का तंज- चुनावी रैली में सोशल डिस्टेंसिंग JDU को चलेगा, LJP को नहीं
CBSE के बाद बिहार बोर्ड का 30 प्रतिशत सिलेबस कम करने पर विचार, सरकार को प्रपोजल