शराब माफियाओं की शामत, पटना में पुलिस के स्निफर डॉग खोज रहे शराब
- पटना पुलिस के स्निफर डॉग ने राजधानी में भारी संख्या में शराब पकड़वाई है। पुलिस ने शराब की खेप को जब्त कर लिया है।

पटना. पुलिस के एक स्निफर डॉग ने राजधानी के शराब माफियाओं की चिंता की लकीरें बढ़ा दी है। दरअसल इसी डॉगी की मदद से पटना पुलिस तस्करों के अड्डे तक पहुंची जहां भारी संख्या में शराब मिली। पुलिस ने सारी शराब को बरामद कर लिया है। शराब पकड़वाने को लेकर स्निफर डॉग की महकमे में काफी तारीफ की जा रही है।
गौरतलब है कि पटना में स्निफर डॉग के शराब पकड़वाने के बाद माफियाओं में हड़कंप मचा है। शराब पकड़वाने वाले स्निफर डॉग का नाम मैडी बताया जा रहा है। शनिवार को सूचना मिलने पर पुलिस मैडी के साथ कंकड़बाग इलाके में शराब के अवैध अड्डे पर छापेमारी करने पहुंची। स्निफर डॉगी ने सूंघते-सूंघते पुलिस को शराब के पास पहुंचा।
पटना में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, तीन कॉल गर्ल समेत दलाल गिरफ्तार
राजधानी पटना की पुलिस को स्निफर डॉग मैडी की सहायता से शराब की खेप हाथ लगी जिसके मौके पर ही जब्त कर लिया गया। बता दें कि नीतीश कुमार सरकार के शराबबंदी फैसले के बावजूद शराब तस्कर खुले आम अवैध धंधा कर रहे हैं। पुलिस लगातार छापेमारी करती है उसके बावजूद भी इन माफियाओं पर लगाम नहीं लग पा रही है।
अन्य खबरें
पटना में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, तीन कॉल गर्ल समेत दलाल गिरफ्तार
पटना में हो रही झमाझम बारिश, दिन में दिख रहा रात सा नजारा
फर्जी आईडी पर जम्मू जाने की फिराक में थे तीन लोग, पटना एयरपोर्ट पर CISF ने दबोचा
पटना में कोरोना मरीजों की संख्या 1000 पार, 10 दिन में 50 से 563 हुए एक्टिव केस