पटना पुलिस ने आपदा को बनाया अवसर, नाईट कर्फ्यू में चेकिंग ने नाम पर कर रहे अवैध वसूली
- पटना के पुलिस कर्मी नाईट कर्फ्यू के दौरान वाहन चेकिंग के नाम पर अवैध वसूली कर रहे है. वही इसका खुलासा हिंदुस्तान की टीम ने एनआईटी मोड़ पर नाइट कर्फ्यू का मुआयना करने के दौरान किया.
_1619419664419_1619419672766.jpg)
पटना. बिहार में पुलिस कर्मी आपदा को अवसर में बनाने में लगे हुए है. इस दौरान रात्रि कर्फ्यू के दौरान तैनात कई पुलिस कर्मी लोगों से अवैध वसूली कर रहे है. जिसके चलते आम लोगों को सफर करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इतना ही नहीं इलीज के लिए जा रहे लोगों को भी रोककर उनका चालान काटा जा रहा है और वही बीमारी के कागजात दिखाने के बावजूद भी उनसे उगाही की जा रही है. ऐसी ही एक घटना पटना के एनआईटी मोड़ के पास सामने देखने को मिली.
दरअसल अहमदाबाद के रहने वाले दीपक शर्मा ट्रैन पकड़ने के लिए रेलवे स्टेशन जा रहे थे. वही एनआईटी मोड़ पर तैनात करीब आधा दर्जन सिपाही और दो पदाधिकारी तैनात थे. जिन्होंने दीपक को रोक लिया और उनकी वाहन की तलाशी ली. साथ ही वाहन के कागजात भी मांगे, लेकिन उस दौरान दीपक के पास गाड़ी को कोई भी कागज नहीं मौजूद था. जिसके कारण पुलिस कर्मियों ने दीपक से 10 हजार रुपए जुर्माना देने के लिए कहा, लेकिन उनके पास इतने रुपए नहीं थे. जिसके बाद अंत मे पुलिस वालों के कहने पर दीपक ने एक हजार रुपए नजराना दे दिया.
बिहार: कोरोना संकट के बीच डॉक्टर-नर्सों की बंपर नौकरी,कांट्रेक्ट पर होगा सलेक्शन
उसी दौरान हिंदुस्तान की टीम नाईट कर्फ्यू का मुआयना करने वहां पर पहुंच गई. वही दीपक ने मीडिया को देखते ही अपनी पूरी आपबीती सुना दी. वही दीपक को अपनी आप बीती सुनाते देख दारोगा और सिपाही मामले को रफा दफा करने में लग गए. इसी दौरान एक पुलिस कर्मी ने पीड़ित द्वारा ली गई नजराने में एक हजार रुपए को लौटा दिया. वही जब यह बात अला अधिकारियों को पता चली तो उन्होंने इस मामले की जांच करने की बात कही है.
ऑनलाइन कक्षाओं पर कोरोना का असर, कोविड पॉजिटिव होने पर टीचर कर रहे क्लास कैंसिल
अन्य खबरें
रिश्तों पर कलंक, पटना में बुजुर्ग मां को पिता के शव के पास छोड़ बेटा-बहु फरार
पटना महावीर मंदिर प्रबंधन करेगा कोरोना मरीजों का इलाज, मुफ्त में देगा ये सुविधा
बिहार सरकार को पटना एम्स के डॉक्टरों की सलाह, राज्य में लगाया जाए पूर्ण लॉकडाउन
पटना के राजू कुमार दास बने Oxygen Man, परेशान लोगों को फ्री में दे रहे ऑक्सीजन
पटना: जीएम रोड पर ड्रग्स बिजनेसमैन की गोली मारकर हत्या केस में आरोपी अरेस्ट