पटना रेलवे स्टेशन के पास जर्जर मकानों को तोड़ बनेगा बिहार का सबसे बड़ा मॉल

Shubham Bajpai, Last updated: Tue, 7th Sep 2021, 1:41 PM IST
  • पटना रेलवे स्टेशन के पास जर्जर हो चुके कर्मचारियों के आवास को तोड़कर पूर्व मध्य रेलवे मल्टी स्टोरी आवासीय परिसर व शॉपिंग मॉल बनाने की योजना बना रहा है. यह मॉल बिहार का सबसे बड़ा मॉल बिहार का सबसे बड़ा बनाने जा रहा है. इसके साथ दानापुर, समस्ती, दरभंगा, गया और धनबाद में भी इस योजना पर काम किया जा रहा है.
पटना रेलवे स्टेशन के पास जर्जर मकानों को तोड़ बनेगा बिहार का सबसे बड़ा मॉल

पटना. राजधानी को रेलवे की ओर से जल्द बहुत बड़ी सौगात मिलने जा रही है. पटना में रेलवे अपनी जर्जर हो चुकी आवासीय कॉलोनियों को तोड़कर वहां बिहार का सबसे बड़ा मॉल बनने जा रहा है. इस मॉल के साथ यहां अत्याधुनिक आवासीय परिसर का भी निर्माण किया जाएगा. इसको लेकर रेलवे के रेल भूमि विकास अथारिटी ने टेंडर निकाल दिया है. इसी के साथ रेलवे पटना के बाद प्रदेश के दानापुर, गया, धनबाद, समस्तीपुर, दरभंगा और गया रेलवे स्टेशन के पास बसी कॉलोनियों को तोड़कर वहां भी मल्टी स्टोरी बिल्डिंग बनाने जा रहा है. इस प्रोजेक्ट को पीपीपी मोड में किया जाएगा.

3 साल में 47 करोड़ में तैयार होगा ये आवासीय कॉप्लेक्स

पूर्व मध्य रेलवे के सीपीआरओ राजेश कुमार ने बताया कि रेलवे अपने कर्मचारियों के जर्जर आवास तोड़कर बहुमंजिली इमारतें पीपीपी मोड में बनाने जा रहा है. इस प्रोजेक्ट को करीब 47 करोड़ की लागत से तैयार किया जाएगा और करीब 3 साल में तैयार किया जाएगा. इसमें जो भी कंपनी निर्माण करेगी उसको जमीन का एक तिहाई हिस्सा व्यावसायिक उपयोग में लाने की छूट होगी. बाकी एक चौथाई हिस्से में रेलकर्मियों के लिए आवास बनाकर देने होंगे.

सोना देने के इनाम में इंदिरा गांधी ने खेदारू मियां को दी थी 20 एकड़ जमीन, 40 साल से नहीं मिला कब्जा

कांप्लेक्स में बनेंगे चार टावर उसमें ही होंगी सभी सुविधाएं

पटना रेलवे स्टेशन के पास इस प्रोजेक्ट में चार टावर बनाए जाएंगे. पहले टावर में दो फ्लोर में पार्किंग होगी. वहीं, अन्य पांच फ्लोर तक शापिंग कांप्लेक्स बनेगा. वहीं, छठे से आठवें फ्लोर पर मल्टीप्लेक्स व फूड कोर्ट बनाया जाएगा. ऊपर के अन्य तीन फ्लोर में ऑफिस कांप्लेक्स होगा. दूसरे टावर में 5 फ्लोर तक शापिंग कांप्लेक्स व अन्य में आवासीय परिसर का निर्माण किया जाएगा. 3 और 4 टावर में ऑफिस व आवासीय परिसर बनाए जाएंगे.

बोरे में मिले लड़के के शव से आंखें गायब, घर वालों ने कहा दो दिन पहले शौच को निकला था बेटा

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें