पटना में हो रही झमाझम बारिश, दिन में दिख रहा रात सा नजारा
- राजधानी पटना समेत बिहार के कई हिस्सों में लगातार बारिश देखने को मिल रही है। पटना में आज यानि शनिवार को फिलहाल झमाझम बारिश हो रही है।

राजधानी पटना समेत बिहार के कई हिस्सों में लगातार बारिश देखने को मिल रही है। पटना में आज यानि शनिवार को फिलहाल झमाझम बारिश हो रही है। आज सुबह से ही पटना में काले बादल मंडराए हुए थे, जो दोपहर तक झमक कर बरस भी पड़े।
पटना के जीपीओ पुल के पास काफी तेज बारिश हो रही है और अंधेरा छाया हुआ है। पटना में बारिश और मौसम का मिजाज ऐसा है कि भरी दोपहरी में गाड़ी वालों को लाइट जलाकर चलना पड़ रहा है। पटना बारिश से एक बार फिर सड़कों पर जलजमाव की स्थिति देखने को मिल सकती है।

दरअसल, मौसम विभाग ने पटना समेत बिहार के कई इलाकों में गरज-तड़क के साथ बारिश की जताई थी। पटना स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के डायरेक्टर विवेक सिन्हा ने कहा शुक्रवार को ही कहा था कि अगले 48 घंटे तक राज्य में ऐसी परिस्थितियां बन रही हैं, जिसके अनुसार कई जिले वज्रपात से प्रभावित होंगे और बारिश होगी।
अन्य खबरें
फर्जी आईडी पर जम्मू जाने की फिराक में थे तीन लोग, पटना एयरपोर्ट पर CISF ने दबोचा
पटना में कोरोना मरीजों की संख्या 1000 पार, 10 दिन में 50 से 563 हुए एक्टिव केस
PNB लूटकांड में डकैतों की तरकीब जान पुलिस का भी माथा घुमा, अब क्या है सस्पेंस…
पटना से बाबाधाम नहीं जाएगी कांवर यात्रा, HC का देवघर में ऑनलाइन दर्शन का आदेश