पटना में हो रही झमाझम बारिश, दिन में दिख रहा रात सा नजारा

Smart News Team, Last updated: Sat, 4th Jul 2020, 1:20 PM IST
  • राजधानी पटना समेत बिहार के कई हिस्सों में लगातार बारिश देखने को मिल रही है। पटना में आज यानि शनिवार को फिलहाल झमाझम बारिश हो रही है।
पटना में हो रही बारिश

राजधानी पटना समेत बिहार के कई हिस्सों में लगातार बारिश देखने को मिल रही है। पटना में आज यानि शनिवार को फिलहाल झमाझम बारिश हो रही है। आज सुबह से ही पटना में काले बादल मंडराए हुए थे, जो दोपहर तक झमक कर बरस भी पड़े। 

पटना के जीपीओ पुल के पास काफी तेज बारिश हो रही है और अंधेरा छाया हुआ है। पटना में बारिश और मौसम का मिजाज ऐसा है कि भरी दोपहरी में गाड़ी वालों को लाइट जलाकर चलना पड़ रहा है। पटना बारिश से एक बार फिर सड़कों पर जलजमाव की स्थिति देखने को मिल सकती है।

जीपीओ पुल के पास का नजारा

दरअसल, मौसम विभाग ने पटना समेत बिहार के कई इलाकों में गरज-तड़क के साथ बारिश की जताई थी। पटना स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के डायरेक्टर विवेक सिन्हा ने कहा शुक्रवार को ही कहा था कि अगले 48 घंटे तक राज्य में ऐसी परिस्थितियां बन रही हैं, जिसके अनुसार कई जिले वज्रपात से प्रभावित होंगे और बारिश होगी। 

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें