पटना: फाइनेंस कंपनी के गैराज में छापा, 263 कार्टन शराब के साथ 1 तस्कर गिरफ्तार

Smart News Team, Last updated: Tue, 15th Jun 2021, 9:20 AM IST
  • रविवार को बाईपास थाने की पुलिस ने लीज पर लिए गए फाइनेंस कंपनी के गोदाम में छापेमारी करके करीब 263 शराब की कार्टन बरामद की है. बरामद किए गए शराब के नकली होने की भी आशंका है.
बाईपास थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गोदाम में छापेमारी किया था. (प्रतीकात्मक फोटो)

पटना : बिहार में शराबबंदी होने के बावजूद लगातार राज्य से अवैध शराब पकड़े जाने की खबर आ रही है. रविवार को बाईपास थाने की पुलिस ने रानीपुर चकिया गांव में मौजूद एक फाइनेंस कंपनी के गैराज में रखी जा रही शराब की 263 कार्टन को जब्त कर लिया. साथ ही पुलिस ने इन अवैध शराब के साथ उमाशंकर सिंह नाम के शराब माफिया को गिरफ्तार किया. बीते शनिवार को जेपी सेतु के पास दीघा थाने की पुलिस ने कार में अवैध शराब के साथ पांच शराब तस्करों को गिरफ्तार किया था. पुलिस सभी पांच शराब तस्करों से कड़ी पूछताछ किया. जिसमें कई बड़े खुलासे हुए थे.

बाईपास थाने की पुलिस ने गुप्त मिली जानकारी के आधार पर लीज पर लिए गए फाइनेंस कंपनी के गोदाम में छापा मारने की तैयारी किया था. पुलिस के साथ मध निषेध इकाई भी फाइनेंस कंपनी के गोदाम में छापेमारी में शामिल था. जानकारी के अनुसार फाइनेंस कंपनी के गोदाम के सभी शराब नकली लग रहे है. जब्त शराब किस राज्य में बनाए गए हैं. किस राज्य में बेचे जाते हैं. जैसी जानकारी भी नहीं लिखा गया है.

पप्पू यादव की मुश्किलें बढ़ी, 2019 के केस में पटना कोर्ट से प्रोडक्शन वारंट जारी

गिरफ्तार किए गए उमाशंकर सिंह से 2 मोबाइल फोन भी मिले हैं. इस फोन से दूसरे शराब माफियाओं की भी जानकारी मिलेगी. और जल्द ही इस पूरे शराब नेटवर्क का भांडा फूट सकता है. फिलहाल पुलिस को शराब माफिया गैंग के गुड्डू यादव शशि कुमार और बमबम के अलावा कई लोगों की खोज में लगी हुई है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें