पटना: रईसजादों ने महिला सिपाही को कार से आधा किमी घसीटा, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती
- पटना आयकर गोलंबर के पास शनिवार को लग्जरी कार में सवार युवक-युवती गलत तरीके से गाड़ी चला रहे थे. इलाके में ड्यूटी पर मौजूद ट्रैफिक पुलिस की महिला सिपाही ने इन्हें रोकने का प्रयास किया, लेकिन वह कार लेकर भागने लगे. वर्दी में लगा विसिल कोड गाड़ी फस जाने के कारण महिला कांस्टेबल भी कार के साथ खींचती हुई आधा किमी तक चली गई. महिला सिपाही को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया है.

पटना. बिहार की राजधानी पटना में सनसनीखेज मामला सामना आया है जहां एक अमीरजादों ने एक महिला सिपाही को आधा किलोमीटर तक कार से घसीटा. महिला सिपाही को गंभीर हालत में निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. महिला सिपाही की गलती सिर्फ इतनी थी उसने इसने गलत तरीके से गाड़ी चलाने और गलत यू-टर्न लेने के लिए रोका था. वारदात के समय कार में एक युवक-युवती सवार थे. घटना के बाद युवक मौके से फरार हो गया, जबकि लोगों ने युवती को पकड़ लिया. सूचना के बाद ट्रैफिक एसपी, यातायात डीएसपी अनिल कुमार मौके पर पहुंच गए. पुलिस आरोपी युवक की तलाश में जुट गई है.
बिहार ट्रैफिक पुलिस में तैनात बबीता कुमारी (30) मूल रूप से मसौढ़ी की रहने वाली है और सिपारा में वह किराये के मकान में अपने पति व बच्चों के साथ रहती है. शनिवार को इनकम टैक्स कार्यालय के पास बबीता ड्यूटी कर रही थी. इस दौरान एक लग्जरी गाड़ी वीरचंद पटेल पथ की ओर से आयी और आयकर गोलंबर की ओर जाने लगी. लेकिन कार सवार चालक ने अचानक गोलंबर से यू-टर्न लेकर वापस बेली रोड की ओर बढ़ने का प्रयास किया. सड़क पर गलत तरीके से गाड़ी चलाने के कारण कांस्टेबल बबीता ने चालक को रुकने का इशारा किया. चालक कुछ समय के लिए रुका और फिर गाड़ी एकाएक गाड़ी भगा दी. इसी दौरान बबीता की वर्दी में लगा विसिल कोड गाड़ी की बायीं ओर फंस गया और वह घसीटते हुए हाइकोर्ट गेट नंबर एक तक चली गयी.
दर्दनाक सड़क हादसा! बस ऑर स्कॉर्पियो की टक्कर में 4 लोगों की मौत, दर्जन भर घायल
आरोपी चालक मौके से फरार, युवती को लोगों ने पकड़ा
वारदात के बाद चालक मौके से फरार हो गया. इस बीच कार में बैठी युवती को लोगों ने पकड़ लिया और मारपीट कर दी. बाद में पुलिस युवती को कोतवाली थाने ले आई. युवती ने गाड़ी चालक की पहचान अभिनव सिंह के रूप में की गयी है जो मूल रूप से मनेर का रहने वाला है यहां पाटलिपुत्र नेहरूनगर में रहता है. जो बालू सप्लाई का कार्य करता है, जबकि युवती खुद को उसकी चचेरी बहन बता रही है.
अन्य खबरें
'खेलो बिहार, पुलिस के साथ 2022' में खेलेंगे पुलिस वाले और आमलोग, 22 फरवरी से शुरू
बिहार पुलिस की कामयाबी! उग्रवादी संगठन PLFI सुप्रीमों समेत 3 गिरफ्तार, 12 लाख बरामद
बिहार पुलिसकर्मियों को बड़ा झटका, तबादले पर आया फिर बड़ा आदेश
बिहार पुलिस कर रही राज्य के बूढ़ों की लिस्ट तैयार, अब घर जाकर करेगी मदद
बिहार पुलिस में अब बिना ट्रेनिंग पूरी किए किसी भी सिपाही की नहीं लगेगी ड्यूटी