पटना: लॉकडाउन उल्लंघन केस में तेजस्वी यादव समेत RJD के 34 विधायकों को जमानत

Smart News Team, Last updated: Sat, 8th Aug 2020, 12:31 PM IST
पटना में लॉकडाउन उल्लंघन मामले में आरजेडी नेता तेजस्वी यादव समेत सभी 34 विधायकों को जमानत मिल गई है.
आरजेडी नेता तेजस्वी यादव समेत 34 विधायकों को जमानत मिली.

पटना विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव समेत 34 विधायकों को जमानत मिली. 29 मई को पटना में लॉकडाउन का उल्लंघन करने के लिए सचिवालय थाना में तेजस्वी पर केस दर्ज किया गया था. गोपालगंज में रैली निकालने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने का आरोप लगाया गया था. 

आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह समेत 34 विधायकों को नामजद किया गया था. 4 घंटे तक सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर राबड़ी देवी के आवास के बाहर हंगामा किया था. ऑन ड्यूटी पुलिसकर्मियों के साथ धक्का-मुक्की करने का आरोप भी लगाया गया था. 

पटना सिटी SP को बिहार DGP ने किया रिसीव, बोले- मुंबई में जांच की गई क्वारंटीन

तेजस्वी यादव गोपालगंज में हुए ट्रिपल मर्डर केस से जुड़े आरोपी जदयू के विधायक की गिरफ्तारी की मांग को लेकर गोपालगंज जाने वाले थे. निर्धारित कार्यक्रम के तहत तेजस्वी यादव ने नेताओं और कार्यकर्ताओं को इकठ्ठा करके राबड़ी देवी के आवास पर हंगामा किया था. 

सुशांत केस को लेकर बिहार शिवसेना के नेता बागी, ठाकरे को बॉलीवुड का दलाल कहा

जानकारी के अनुसार तेजस्वी यादव ने विधायकों के साथ मीटिंग में रणनीति बनाई और गोपालगंज में रैली निकालने के लिए पहुंच गए. जहां लॉकडाउन का उल्लंघन करने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने के आरोप में 34 विधायकों पर नामजद दाखिल की गई थी.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें