पटना: गर्दनीबाग थाने की जिप्सी को हाईवा ने रौंदा, 3 होमगार्ड जवानों की मौके पर मौत
- बिहार के पटना में सोमवार की देर रात एक हाईवा ट्रक ने गर्दनीबाग थाने की जिप्सी को टक्कर मार दी. इस हादसे में थाने की 3 होमगार्ड जवानों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं एक एएसआई और एक होमगार्ड गंभीर रुप से घायल हो गया. दोनों घायलों को पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है.

पटना. बिहार में राजधानी पटना बड़ा सड़क हादसा हुआ है जहां एक हाईवा ने रात्रि गश्त कर रही गर्दनीबाग थाने की गाड़ी को रौंदा दिया. हादसे में तीन होमगार्ड जवानों के मौके पर ही मौत हो गई. वहीं हादसे में एक एएसआई और एक होमगार्ड जवान गंभीर रुप से घायल हो गया. दोनो को पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है. मिली जानकारी के अनुसार, हादसे के तुरंत बाद पेट्रोलिंग गाड़ी में आग लग गई. सूचना के बाद वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं. पुलिस हाईवा का पता लगाने में जुट गई है.
सोमवार की रात को गर्दनीबाग थाना के अंतर्गत बेउर मोड़ पर पुलिस की टीम जिप्सी कार से पेट्रोलिंग कर रही थी. इसी दौरान तेज रफ्तार एक हाईवा ट्रक ने कार में जोरदार टक्कर मारी और उससे काफी दूर तक खीचता चला गया. हादसे में होमगार्ड राजेश कुमार (सिगोड़ी), पोखराज साव (मनेर) और प्रभु साव (सालिमपुर) की मौके पर ही मौत हो गई, तो वहीं एएसआई सियाचरण पासवान( वैशाली ) और होमगार्ड श्रीकांत सिंह (अनीसाबाद) गंभीर रुप से घायल हो गए.
दो बार बदला फ्लाइट रूट! मुंबई से दरभंगा का विमान पहले कोलकाता फिर पटना डायवर्ट
सूचना के बाद पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए. पुलिस ने क्रोन की मदद से कार को सीधा कराया. पुलिस की टीम मामले की जांच में जुट गई है. वहीं वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि दोनों घायलों की हालत नाजुक बनी हुई.
अन्य खबरें
दो बार बदला फ्लाइट रूट! मुंबई से दरभंगा का विमान पहले कोलकाता फिर पटना डायवर्ट
पटना हाईकोर्ट के कुछ जज और कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव, 4 जनवरी से वर्चुअल सुनवाई
355 वें प्रकाश पर्व को लेकर पटना साहिब स्टेशन पर रुकेंगी ये 23 जोड़ी ट्रेनें, देखें लिस्ट
Indian Railways: लखनऊ- वाराणसी- पटना मार्ग पर बनेगा बुलेट ट्रेन गलियारा