पटना में बस की टक्कर से चितकोहरा पुल से गिरे दो बाइक सवार लड़कों की मौत

Swati Gautam, Last updated: Tue, 26th Oct 2021, 3:36 PM IST
  • पटना में चितकोहरा पुल पर सड़क हादसे में बाइक सवार दो लड़कों की मौत गई. बाइक की रफ्तार तेज थी तभी बस ने पीछे से टक्कर मार दी. टक्कर से बाइक रेलिंग से टकरा गई जिससे दोनों बाइक सवार युवक पुल से 40 फीट नीचे जा गिरे. एक की सिर फटने से मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरे की हॉस्पिटल में मौत हुई.
पटना में बस की टक्कर से चितकोहरा पुल से गिरे दो बाइक सवार लड़कों की मौत

पटना. पटना में चितकोहरा पुल पर मंगलवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया जिसमें दो लड़कों की मौके पर ही मौत हो गई. दरअसल 18 वर्षीय मनीष और 19 वर्षीय अंकित कुमार दोनों लड़के बाइक पर सवार होकर चितकोहरा पुल होते हुए बोरिंग रोड में कोचिंग पढ़ने जा रहे थे उसी दौरान चितकोहरा पुल पर आ रही एक बस ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर के बाद बाइक रेलिंग से टकरा गई जिससे दोनों बाइक सवार लडकें पुल से 40 फीट नीचे जा गिरे. ऊंचाई से गिरने पर एक की सिर फटने से मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरे की हॉस्पिटल में मौत हुई.

मृतक की शिनाख्त में जुटी ट्रैफिक थाने की पुलिस ने बताया कि भोर में चार बजे के करीब यह भयंकर सड़क हादसा हुआ. मृतकों की पहचान 18 वर्षीय मनीष कुमार पुत्र भगवान कुमार निवासी हरनीचक महुली टोला अनिसाबाद बेऊर और 19 वर्षीय अंकित कुमार पुत्र राजीव रंजन निवासी ताजपुर पिपरा बेगूसराय के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि बाइक सवार दोनों दोस्त थे. इंटर की परीक्षा पास कर दोनों ने एएन कालेज के साइंस डिपार्टमेंट में दाखिला लिया था. मंगलवार की सुबह दोनों बाइक से चितकोहरा पुल होते हुए बोरिंग रोड में कोचिंग पढ़ने जा रहे थे.

देर रात खटके दरवाजा तो तुरंत खोलने से पहले कर लें चेक, नहीं तो पैसे के साथ जान का भी हो सकता है नुकसान

बताया जा रहा है कि बाइक की रफ्तार काफी तेज थी जिसके कारण बस की टक्कर के बाद बाइक बहुत दूर तक घिसड़ती हुई चली गई. वहीं दोनो बाइक सवार युवक पुल से 40 फीट नीचे जा गिरे. बाइक पर सवार एक युवक सिर के बल नीचे जा गिरा जिससे उसका सिर फट गया वहीं दूसरे को गंभीर हालत में अस्पताल ले गया था लेकिन वहां भी डॉक्टर उसे नहीं बचा पाए. इस दर्दनाक हादसे के बाद से दोनों युवकों के घर में कोहराम छा गया है. घरवालों का रो-रो कर बुरा हाल है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें