पटना: अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से 2 महिलाओं की मौत, 2 गंभीर रूप से घायल
- पटना में रविवार को बड़ा हादसा हुआ है. यहां एक अनियंत्रित ट्रक चालक ने चार लोगों को रौंद दिया, जिसके चलते 2 महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई. दो घायल बताए जा रहे हैं. घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती के लिए भेजा गया है, जहां उनकी हालत गंभीर है. वहीं, ड्राइवर मौके से ट्रक लेकर फरार हो गया.

पटना: जिले में रविवार को बड़ा हादसा हुआ है. यहां एक अनियंत्रित ट्रक चालक ने चार लोगों को रौंद दिया, जिसके चलते 2 महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई. दो घायल बताए जा रहे हैं. घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती के लिए भेजा गया, जहां उनकी हालत गंभीर है. वहीं, ड्राइवर मौके से ट्रक लेकर फरार हो गया.
ये मामला बिहटा ओवरब्रिज के नीचे का बताया जा रहा है, जिसमें रविवार दोपहर को एक अनियंत्रित ट्रक चालक ने दो लोगों को कुचल दिया. इस घटना की सूचना मिलने बिहटा पुलिस मौके पर पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया.
Russia Ukraine War: रूस-यूक्रेन का युद्ध टालने को लेकर बौद्ध लामाओं की प्रार्थना
रिपोर्ट्स के मुताबिक, मृतकों की पहचान हो गई है, जिसमें नौबतपुर के दानागंज के रहने वाले राजपाल रजक की 45 वर्षीय पत्नी धर्मशिला देवी की मौत हुई है और दूसरे मृतक की पहचान बादल कुमार की 22 वर्षीय पत्नी कला देवी के रूप में हुई है. वहीं, इस घटना में घायलों के बारे में अभी कुछ पता नहीं चल पाया है
अन्य खबरें
Russia Ukraine War: रूस-यूक्रेन का युद्ध टालने को लेकर बौद्ध लामाओं की प्रार्थना
Video: मंदिर के सचिव ने बार बालाओं संग जमकर लगाए ठुमके, हो गए वायरल
Gold Silver rate: 6 मार्च को पटना, मुजफ्फरपुर, पूर्णिया, गया में सोना-चांदी के दाम स्थिर
दौड़ में सबसे आगे निकलने के चक्कर में औंधे मुंह गिरे बिहार के DGP, सोशल मीडिया पर Video Viral