पटना साइंस कॉलेज के फैराडे छात्रावास में रैगिंग, छात्र हॉस्टल छोड़ने पर मजबूर
- पटना साइंस कॉलेज के फैराडे होस्टल में रैगिंग का मामला से हड़कप मच गया. आरोप है कि छात्रावास में पंद्रह फरवरी की रात में बीएससी पार्ट वन के गणित ऑनर्स के छात्र से डांस कराया और विरोध करने पर मारपीट की. घटना के बाद पीड़ित छात्र कमरा छोड़कर सीधे अपने घर आरा चला गया.
_1615384956912_1645188373886.jpg)
पटना. पटना साइंस कॉलेज के फैराडे होस्टल में रैगिंग का मामला से हड़कप मच गया. आरोप है कि छात्रावास में पंद्रह फरवरी की रात में बीएससी पार्ट वन के गणित ऑनर्स के छात्र से डांस कराया और विरोध करने पर मारपीट की. घटना के बाद पीड़ित छात्र कमरा छोड़कर सीधे अपने घर आरा चला गया. छात्र के पिता ने यूजीसी एंटी रैगिंग सेल में हेल्प लाइन सेंटर पर शिकायत करते हुए पूरी जानकारी उपलब्ध करा दी.
यूजीसी ने कॉलेज प्रशासन को पत्र लिखा, तब इस मामले का खुलासा हुआ. यूजीसी ने इस घटना की जांच कर रिपोर्ट मांगी है. शुरुआती जांच के बाद कॉलेज प्रशासन ने आरोपित नौ छात्रों को छात्रावास से निष्कासित कर दिया है. अभी जांच जारी है. जांच में दोषी पाए जाने पर इन सभी के खिलाफ और सख्त कार्रवाई की जाएगी. आरोपितों में आजाद आलम, इरफान अली, यूसुफ हुसैन, नवनीत कुमार, अमरजीत कुमार, अब्दुला फैजल, शशि रंजन, विवेकानंद झा और रोहित सिंह के नाम शामिल हैं। फैराडे छात्रावास के अधीक्षक संदीप गर्ग को पत्र लिखकर कॉलेज प्रशासन ने इन्हें निकालने और अपने स्तर से भी जांच कराने का आदेश दिया है.
RRB-NTPC: पटना पुलिस की देर रात छापेमारी, पटेल छात्रावास सहित कई छात्रों पर FIR दर्ज
छात्र ने आरोप लगाया कि सीनियर छात्रों ने पहले डांस करने को कहा. अभद्रता और मारपीट की. इस पूरे मामले को लेकर साइंस कॉलेज के प्राचार्य प्रो. एसआर पद्मदेव ने कहा है कि यूजीसी से पत्र प्राप्त होने के बाद पीड़ित छात्र के पिता से बात भी हुई. पीड़ित छात्र से जानकारी प्राप्त कर कार्रवाई की प्रक्रिया चल रही है. इस घटना में शामिल कुछ छात्रों को पकड़ा गया है। उन्हें छात्रावास से हटाने का आदेश दिया गया है. पूरे मामले की जांच के बाद सख्त कार्रवाई की जाएगी.
पटना. पटना साइंस कॉलेज के फैराडे होस्टल में रैगिंग का मामला से हड़कप मच गया. आरोप है कि छात्रावास में पंद्रह फरवरी की रात में बीएससी पार्ट वन के गणित ऑनर्स के छात्र से डांस कराया और विरोध करने पर मारपीट की. घटना के बाद पीड़ित छात्र कमरा छोड़कर सीधे अपने घर आरा चला गया. छात्र के पिता ने यूजीसी एंटी रैगिंग सेल में शिकायत करते हुए नौ सीनियर छात्रों पर आरोप लगाए हैं.
यूजीसी ने कॉलेज प्रशासन को पत्र लिखा, तब इस मामले का खुलासा हुआ. यूजीसी ने इस घटना की जांच कर रिपोर्ट मांगी है. शुरुआती जांच के बाद कॉलेज प्रशासन ने आरोपित नौ छात्रों को छात्रावास से निष्कासित कर दिया है. अभी जांच जारी है. जांच में दोषी पाए जाने पर इन सभी के खिलाफ और सख्त कार्रवाई की जाएगी. आरोपितों में आजाद आलम, इरफान अली, यूसुफ हुसैन, नवनीत कुमार, अमरजीत कुमार, अब्दुला फैजल, शशि रंजन, विवेकानंद झा और रोहित सिंह के नाम शामिल हैं। फैराडे छात्रावास के अधीक्षक संदीप गर्ग को पत्र लिखकर कॉलेज प्रशासन ने इन्हें निकालने और अपने स्तर से भी जांच कराने का आदेश दिया है.
RRB-NTPC: पटना पुलिस की देर रात छापेमारी, पटेल छात्रावास सहित कई छात्रों पर FIR दर्ज
घटना के बाद पीड़ित छात्र कमरा छोड़कर सीधे अपने घर आरा चला गया. इसके बाद इसके पिता ने सीधे यूजीसी के एंटी रैगिंग हेल्प लाइन सेंटर में फोन कर घटना की पूरी जानकारी उपलब्ध करा दी. छात्र ने आरोप लगाया कि सीनियर छात्रों ने पहले डांस करने को कहा. अभद्रता और मारपीट की. इस पूरे मामले को लेकर साइंस कॉलेज के प्राचार्य प्रो. एसआर पद्मदेव ने कहा है कि यूजीसी से पत्र प्राप्त होने के बाद पीड़ित छात्र के पिता से बात भी हुई. पीड़ित छात्र से जानकारी प्राप्त कर कार्रवाई की प्रक्रिया चल रही है. इस घटना में शामिल कुछ छात्रों को पकड़ा गया है। उन्हें छात्रावास से हटाने का आदेश दिया गया है. पूरे मामले की जांच के बाद सख्त कार्रवाई की जाएगी.
|#+|
अन्य खबरें
अब व्यापमं का नाम होगा कर्मचारी चयन बोर्ड, शिवराज कैबिनेट का फैसला
कानपुर में चुनाव प्रचार के आखिरी दिन सपा प्रमुख अखिलेश यादव का रोड शो, उमड़ी भारी भीड़
यूपी चुनाव: CM योगी का अखिलेश पर तंज, कहा- पिता, पुत्र का नाम न जान रहा है
रुपेश पांडे के श्राद्ध में शामिल होने जा रहे BJP अध्यक्ष दीपक प्रकाश को झारखंड पुलिस ने रोका