पटना: अवैध शराब व्यापार के मामले में चली गोली युवक की मौत
- दो गुटों में शराब के लेनदेन को लेकर विवाद हुवा इस दौरान शेखर महतो नाम के युवक को गोली लगी मौके पर पहुंची बुद्धा कॉलोनी थाने की पुलिस ने जिसे पीएमसीएच में भर्ती करवाया गया. अस्पालकर्मियों ने बाद में घायल युवक को मृत घोषित कर दिया.

पटना : बुद्धा कॉलोनी थाना क्षेत्र तब गोलियां तड़ताड़ाई जब दो गुटों में शराब के लेनदेन को लेकर विवाद हुवा इस दौरान शेखर महतो नाम के युवक को गोली लगी मौके पर पहुंची बुद्धा कॉलोनी थाने की पुलिस ने जिसे पीएमसीएच में भर्ती करवाया गया. अस्पालकर्मियों ने बाद में घायल युवक को मृत घोषित कर दिया. बताया जा रहा है कि शराब को लेकर हुए झंझट में गोली चली थी.
मृतक शेखर महतो की पहचाना नहीं हो पाई है. पुलिस ने मृतक का पंचनामा करके डेड बॉडी पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस आरोपियों कि तालाश में सीसीटीवी फुटेज जुटा रही है. घटना की असल जानकारी का पता लगाया जा रहा है, मृतक शेखर महतो की पहचान कर उसके परिजनों से संपर्क करने की कोशिश की जा रही है.
नीतीश कैबिनेट विस्तार मंगलवार को, BJP कोटे से 9 और JDU से 8 नए मंत्री बनेंगे
बताया जा रहा है कि मामले में पुलिस ने कुछ जगह पर दबिश दे रही है, जिसे की गोलीबारी करने वालों का कुछ सुराग मिल सके. पुलिस के अधिकारीयों ने कहा कि जल्दी है हम मामले का खुलासा कर लेंगे.
अन्य खबरें
कांग्रेस बोली- नीतीश कुमार करें बिहार के लिए विशेष दर्जे की मांग, विपक्ष है साथ
JDU मानें या नहीं, चिराग ने फिर LJP को NDA के साथ बताया, PM मोदी को लेकर बोले..
पटना: त्रिभुवन मेंशन में बिहार पुलिस की छापेमारी, 158 लीटर शराब बरामद
जवान-किसान की बात करने वाले राहुल ने सर्जिकल स्ट्राइक पर उठाया था सवाल:नंद किशोर