एसटीएफ टीम ने कुख्यात मुन्ना मिश्रा को किया अरेस्ट, गुप्त जगह पर पूछताछ जारी

Smart News Team, Last updated: Fri, 23rd Jul 2021, 8:03 AM IST
  • एसटीएफ की टीम ने गुरुवार रात को सीवान और गोपालगंज कुख्यात मुन्ना मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि एसटीएफ ने आधिकारिक तौर पर इस गिरफ्तारी को लेकर कुछ नहीं कहा है. कुख्यात बदमाश से किसी गुप्त जगह पर पूछताछ की जा रही है.
कुख्यात बदमाश मुन्ना मिश्रा गिरफ्तार (प्रतीकात्मक तस्वीर)

पटना. सीवान और गोपालगंज कुख्यात मुन्ना मिश्रा को एसटीएफ ने गुरुवार रात अरेस्ट कर लिया है. एसटीएफ की टीम को सूचना मिली थी कि मुन्ना मिश्रा सीवान में मौजूद है. जिसके बाद टीम ने सीवान के मैरवा इलाके में छापेमारी की और कुख्यात आरोपी को दबोच लिया. पुलिस को लंबे समय से मुन्ना मिश्रा की तलाश थी. जिसके बाद एसटीएफ की टीम को कुख्यात मुन्ना को पकड़ने की जिम्मेदारी सौंपी गई. हालांकि एसटीएफ ने इस गिरफ्तारी को लेकर आधिकारिक तौर पर अभी कुछ नहीं कहा है.

जानकारी के मुताबिक कुख्यात बदमाश मुन्ना मिश्रा सीवान के मैरवा का रहने वाला है. लंबे समय से पुलिस कुख्यात बदमाश को गिरफ्तार करने के लिए उसकी तलाश कर रही थी. बदमाश मुन्ना मिश्रा ने कुछ दिनों पहले एक हत्याकांड किया था. उसने रंगदारी मांगने के मामले में व्यवसायी राजेंद्र सिंह के शिक्षक भाई दिलीप सिंह की हत्या कर दी थी. मुन्ना मिश्रा ने गोपालगंज के कटैया इलाके में शिक्षक दिलीप सिंह को एके-47 से गोली मारी थी. जिससे उसकी मौत हो गई थी.

पीएम किसान: 9वीं किस्त भेजने की तैयारी में सरकार, जानें कहां तक पहुंचा प्रोसेस

इस घटना के बाद से पुलिस के साथ एसटीएफ टीम को भी उसकी गिरफ्तारी का टास्क दिया गया था. एसटीएफ की टीम को मुन्ना मिश्रा के सीवान में मौजूद होने की सूचना मिली थी. जिसके बाद एसटीएफ की एक टीम को कुख्यात बदमाश की गिरफ्तारी के लिए सीवान भेजा गया था. जहां टीम ने मैरवा इलाके में छापेमारी कर उसे पकड़ लिया. बताया गया है कि कुख्यात मुन्ना मिश्रा को गिरफ्तार करने के बाद उसे किसी गुप्त जगह पर ले जाकर पूछताछ की जा रही है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें