छात्रा से छेड़खानी के मामले में दो सब्जी वाले गिरफ्तार, मारपीट का भी है आरोप

पटना. पटना के गर्दनीबाग इलाके से छात्रा के साथ छेड़खानी का शर्मनाक मामला सामने आया है. जहां दो सब्जी बेचने वाले युवकों ने पहले एक लड़की के साथ छेड़खानी की और जब विरोध किया तो मारपीट करने लगे. किसी तरह पीड़िता ने अपनी जान बचाई और पुलिस को सूचना दी. पीड़िता ने दो सगे भाईयों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सब्जी वाले टिंकू और चिंटू को छेड़खानी के बाद मारपीट के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है.
जानकारी के अनुसार, छात्रा और उसका परिवार गर्दनीबाग में रहते हैं. जहां 17 जुलाई को सब्जी बेचते समय छात्रा से आरोपी भाईयों की कहासुनी हुई थी. कहासुनी से चिड़े दोनों भाईयों ने छात्रा के साथ छेड़खानी की. छात्रा का भाई विरोध करने के लिए आया तो उसके साथ मारपीट भी की गई. दोनों आरोपी घटना के बाद से फरार हो गए. आखिरकार 10 दिनों बात पुलिस के हत्थे चढ़ गए हैं जिन्हें तुरंत जेल भेज दिया गया है.
पटना: 100 बेड का आइसोलेशन वार्ड बनाने के लिए निजी स्कूल और मैरिज हॉल का निरीक्षण
गर्दनीबाग के थाना प्रभारी अरविंद कुमार ने जानकारी देते हुए कहा कि आरोपी भाई टिंकू और चिंटू दोनों सब्जी बेचने का काम करते हैं. गर्दनीबाग में जब वह सब्जी बेचने गए तो इस वारदात को अंजाम दिया. पीड़िता और उसके परिवार की तरफ से दोनों आरोपियों की नामजद एफआईआर दर्ज करवाई गई थी. छेड़खानी और महिलाओं के प्रति बढ़ते अपराधों को रोकने के लिए गर्दनीबाग पुलिस ने दोनों आरोपियों पर केस दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया है.
अन्य खबरें
सुशांत सिंह सुसाइड केस: पटना FIR को मुंबई ट्रांसफर कराने SC गईं रिया चक्रवर्ती
क्या लॉकडाउन में बीतेगा पटनावासियों का 15 अगस्त ? आज शाम मीटिंग में होगा फैसला
पटना: 100 बेड का आइसोलेशन वार्ड बनाने के लिए निजी स्कूल और मैरिज हॉल का निरीक्षण
सुशांत सिंह के वकील का दावा- मुंबई पुलिस चाहती थी एफआईआर में इन लोगों के नाम