पटना: गंगा में डूब रहे मामा को बचाने भांजे ने दोस्त संग लगाई छलांग, तीनों की मौत

Smart News Team, Last updated: Fri, 3rd Jul 2020, 3:11 PM IST
  • राजधानी पटना में गंगा नदी में डूबकर 3 लोगों की मौत हो गई। तीनों के शव की तलाश अभी की जा रही है।
प्रतीकात्मक तस्वीर

पटना. राजधानी में गंगा स्नान के दौरान मामा-भांजे समेत तीन लोगों की डूबकर मौत हो गई। वहीं नदी में स्नान कर रही एक महिला ने डूबने वाले एक व्यक्ति को बचा लिया। गंगा की तेज धार में बहने वाले तीनों मृतकों के शव नहीं मिल पाए हैं। एसडीआरएफ के जवानों ने तीनों के शवों को नदी में काफी खोजा लेकिन ढूंढने में नाकाम रहे। हालांकि रेस्क्यू ऑपरेशन अभी जारी है। दूसरी ओर खबर सुनकर मृतकों के परिवारों में मातम पसरा है।

स्थानीय लोगों के अनुसार, पीरदमड़िया के निवासी रवि कुमार (35) और उनके भांजे बादल कुमार (20) समेत 18 साल के संजय कुमार गंगा की तेज धार में बह गए। जबकि एक युवक कल्लू को स्नान कर रही एक महिला ने बचा लिया। एक स्थानीय निवासी ने बताया कि मानसिक रूप से विक्षिप्त रवि कुमार गंगा नदी में स्नान कर रहा था।अचानक वह तेज धार में बहने लगा। मामा को डूबता देख भांजा बादल और उसका दोस्त संजय कुमार भी कूद गए।

हालांकि, गंगा के तेज बहाव में वे दोनों भी बह गए। स्थानीय लोगों के अनुसार, रवि सिंह और बादल सिंह सगे मामा-भांजे हैं। इनमें भांजा बादल सिंह वैशाली जिला का रहने वाला है जो पटना आया हुआ था।

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें