पटना: गंगा में डूब रहे मामा को बचाने भांजे ने दोस्त संग लगाई छलांग, तीनों की मौत
- राजधानी पटना में गंगा नदी में डूबकर 3 लोगों की मौत हो गई। तीनों के शव की तलाश अभी की जा रही है।

पटना. राजधानी में गंगा स्नान के दौरान मामा-भांजे समेत तीन लोगों की डूबकर मौत हो गई। वहीं नदी में स्नान कर रही एक महिला ने डूबने वाले एक व्यक्ति को बचा लिया। गंगा की तेज धार में बहने वाले तीनों मृतकों के शव नहीं मिल पाए हैं। एसडीआरएफ के जवानों ने तीनों के शवों को नदी में काफी खोजा लेकिन ढूंढने में नाकाम रहे। हालांकि रेस्क्यू ऑपरेशन अभी जारी है। दूसरी ओर खबर सुनकर मृतकों के परिवारों में मातम पसरा है।
स्थानीय लोगों के अनुसार, पीरदमड़िया के निवासी रवि कुमार (35) और उनके भांजे बादल कुमार (20) समेत 18 साल के संजय कुमार गंगा की तेज धार में बह गए। जबकि एक युवक कल्लू को स्नान कर रही एक महिला ने बचा लिया। एक स्थानीय निवासी ने बताया कि मानसिक रूप से विक्षिप्त रवि कुमार गंगा नदी में स्नान कर रहा था।अचानक वह तेज धार में बहने लगा। मामा को डूबता देख भांजा बादल और उसका दोस्त संजय कुमार भी कूद गए।
हालांकि, गंगा के तेज बहाव में वे दोनों भी बह गए। स्थानीय लोगों के अनुसार, रवि सिंह और बादल सिंह सगे मामा-भांजे हैं। इनमें भांजा बादल सिंह वैशाली जिला का रहने वाला है जो पटना आया हुआ था।
अन्य खबरें
दिल्ली, मुंबई, सूरत…पटना से इन 10 रूटों पर चलेंगी निजी ट्रेनें, 2023 से सफर शुरू
पटना न्यूज: आज से PMCH और RMRI अस्पताल में कोरोना की जांच नहीं, जानें वजह
पटना: लॉकडाउन की मार नहीं झेल सका ज्वेलर, आर्थिक तंगी में आकर लगाई फांसी
PNB बैंक डकैती: 5 लुटेरे गिरफ्तार, 45 लाख बरामद, 3 बजे पटना पुलिस की PC