पटना के इन तीन थानेदारों का जिले से बाहर ट्रांसफर, चार नए SHO होंगे तैनात

Smart News Team, Last updated: Mon, 12th Jul 2021, 8:55 AM IST
  • बिहार पुलिस के डीजीपी इसके सिंघल के आदेश पर पटना पुलिस के तीन थानेदारों पर गाज गिरी है. डीजीपी बिहार ने तीनों थाना प्रभारियों की कार्यशैली और लापरवाही को आधार बनाकर एक गोपनीय रिपोर्ट पर दूसरे जिले में तबादला किया है.
Patna Police representative image

पटना. डीजीपी एसके सिंघल के आदेश पर पटना के तीन थानेदारों का गैर जिलों में तबादला कर दिया गया है. इन तबादलों के पीछे गोपनीय स्तर पर थानेदारों की कार्यशैली व लापरवाही की रिपोर्ट को अहम माना जा रहा है. पटना के जिन तीन थानेदारों को गैर जिलों में स्थानांतरित किया गया है, उनमें पालीगंज, बिहटा व रानीतालाब थाना प्रभारी शामिल हैं.

पालीगंज थाना प्रभारी रहे सुनील कुमार को सहरसा, बिहटा थाना प्रभारी अवधेश कुमार झा को पूर्णिया तथा रानीतालाब थाना प्रभारी रहे सतीश सिंह को बेतिया स्थानांतरित किया गया है.

मुजफ्फरपुर: मिनी शराब फैक्ट्री का खुलासा, डकरामा में बन रही थी नकली विदेशी दारू

चार थानों में होगी नई तैनाती

पटना जिले के चार थानों में नये थानेदार की तैनाती करनी होगी. दरअसल, शराब माफिया से साठगांठ के आरोप में बुद्धा कॉलोनी थाना प्रभारी कैसर आलम सस्पेंड कर दिये गये हैं. थाने में रविवार की देर शाम तक नये थानेदार की नियुक्ति का आदेश जारी नहीं किया जा सका था. वहीं गैर जिलों में तबादले व कार्यमुक्त होने पर पालीगंज, बिहटा व रानीतालाब थाने में भी नये थानेदार की नियुक्ति की जाएगी.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें