Photos: पटना में लॉकडाउन का उल्लंघन पड़ा भारी, पुलिस ने दनादन काटे चालान

Smart News Team, Last updated: Tue, 18th May 2021, 8:00 PM IST
  • पटना: बिहार की राजधानी पटना के अलग-अलग चौराहों पर बिहार पुलिस और पटना ट्रैफिक पुलिस की संयुक्त टीमें आने जाने वालों को रोककर उनसे बाहर निकलने का कारण जान रही है, और आवश्यकता पड़ने पर लोगों से कोरोना लॉकडाउन पास की मांग की जा रही है. इस जांच में वहीं एक तरफ पुलिस का कहना है की हम ये सुनिश्चित करना चाहते हैं की कोई भी वयक्ति इस लॉकडाउन में अनावश्यक रूप से नहीं घूमें, तो वहीं दूसरी तरफ राहगीरों का आरोप है की हमारे पास सभी जरूरी कागज मौजुद होते हैं, फिर भी हमें जांच के नाम पर रोककर घंटों परेशान किया जाता है. इस आरोप-प्रत्यारोप के बीच पटना पुलिस राजधानी के कई चौराहों पर चालान काटती दिखी.
Photos: पटना में लॉकडाउन का उल्लंघन पड़ा भारी, पुलिस ने दनादन काटे चालान
Photos: पटना में लॉकडाउन का उल्लंघन पड़ा भारी, पुलिस ने दनादन काटे चालान
पटना में बाइक सवार से लॉकडाउन पास और बाइक के कागजात माँगता पटना ट्रैफिक पुलिस का जवान  
पटना हड़ताली मोड़ पर चालान से बचने के लिए ट्रैफिक पुलिस को फोन में कुछ दिखता यूवक.
आयकर गोल्लबर पर वाहन चैकिंग के दौरान ट्रैफिक पुलिस ने वाहन चालको से काहा जा रहा है की कागज दिखाऐ व जाऐ नही तो फाईन दे. 
डाकबंगला चौराह पर वाहन चैकिंग के दौरान ट्राफिंक एस पी से महिला व पुरूष चालकों से चालान के लिऐ हो रही बहस की मेरे पास कागज है फिर मैं क्यों फाईन दूं.
पटना में जीटीपीएल ब्रॉडबैंड सर्विस में काम करने वाले कर्मचारी का भी लॉकडाउन के दौरान चालान करता ट्रैफिक पुलिसकर्मी.
डाक बंगाल चौराहे पर बैंककर्मी के पास लॉकडाउन पास नहीं होने पर चालान काटते पुलिसकर्मी. 
आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें