Durga Puja: पटना के ट्रैफिक सिस्टम में बदलाव, कई रूट डायवर्ट, जानें वैकल्पिक रास्ते
- 12 अक्टूबर से 15 अक्टूबर के बीच राजधानी में कई रूट डायवर्ट किए गए हैं. इसी के तहत डाकबंगला चौराह से कोतवाली तक दोनों फ्लैंक में सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन पूरी तरह बंद रहेगा.

पटना. दुर्गा पूजा के मद्देनजर राजधानी पटना की सड़कों पर लगातार भीड़ बढ़ रही है. इस भीड़ को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने शहरी क्षेत्र में ट्रैफिक सिस्टम में बदलाव किया है. दरअसल, 12 अक्टूबर से 15 अक्टूबर के बीच राजधानी में कई रूट डायवर्ट किए गए हैं. इसी के तहत डाकबंगला चौराह से कोतवाली तक दोनों फ्लैंक में सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन पूरी तरह बंद रहेगा. जबकि इसके अलावा एसपी वर्मा रोड, जीएम रोड सहित 12 से अधिक मुख्य मार्ग पर भी वाहनों के प्रवेश पर रोक होगी.
मिली जानकारी के मुताबिक, 12 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक मालवाहक, यात्री वाहनों के पटना नगर निगम क्षेत्र में परिचालन पर पूरी तरह रोक होगी. हालांकि इस दौरान एंबुलेंस समेत आपातकालीन वाहनों के आवागमन पर कोई रोक नहीं रहेगा. न्यू डाकबंगला से एसपी वर्मा रोड में वाहनों का परिचालन नहीं होगा. पटना जंक्शन से गांधी मैदान जाने वाली छोटी गाडियां गोरियाटोली से एक्जीबिशन रोड होते हुए गांधी मैदान जाएगी. आर ब्लाक चौराहा से आयकर गोलंबर की ओर वाहनों का परिचालन बंद रहेगा. इधर जाने वाले वाहन आर ब्लॉक चौराहा से पूरब जीपीओ गोलंबर या हार्डिंग रोड की ओर जा सकेंगे.
पटना डिप्टी मेयर के बेटे समेत तीन को पुलिस ने शराब के नशे में किया गिरफ्तार
साथ ही अदालतगंज से वाहनों का परिचालन उत्तर आयकर गोलंबर की ओर नहीं होगा. सभी वाहन आर ब्लाक चौराहा की ओर डायवर्ट किया जाएगा. पश्चिम दरवाजा से अशोक राजपथ में पूरब से पश्चिम वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा. यहां से सभी वाहन गुलजारबाग स्टेशन रोड से अगमकुआं की ओर जा सकती है. पूरब दरवाजा से अशोक राजपथ में पूरब से पश्चिम वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा. यहां से वाहन मौर्या रोड, सुदर्शन पथ से चौक शिकारपुर आरओबी होते हुए जा सकते है. पटना सिटी चौक से अशोक राजपथ से पूरब से पश्चिम की ओर वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा. पटना सिटी चौक से नई सड़क से सुदर्शन पथ से वाहन गंतव्य तक जा सकते हैं. खजांची रोड में वाहनों का प्रवेश सिर्फ एक दिशा से होगी. मखनियाकुआं रोड से अशोक राजपथ का परिचालन पूरी तरह से बंद रहेगा. जीएम रोड व सब्जीबाग रोड में भी दोनों तरफ से आवागमन बंद रहेगा. बारीपथ से बाकरगंज मोड़ से मखनियाकुआं रोड की ओर वाहन के प्रवेश पर रोक है.
अन्य खबरें
जिम ट्रेनर गोलीकांड में बड़ी कार्रवाई, डॉक्टर दंपति को पटना पुलिस ने किया गिरफ्तार
पटना पुलिस की शर्मानक हरकत, बात नहीं मानने पर चाय वाले पर फेंक दी गर्म केतली