पटना: मानव तस्करी के लिए बच्चों को ले जा रहे तस्कर को पकड़ा, सात बच्चे छुड़ाए
- पटना के पास कटिहार के सात बच्चों को तस्करी कर दिल्ली ले जाया जा रहा था जिन्हें छुड़ा लिया गया है. मानव तस्करी करने वाला दलाल भी पकड़ा गया है. इस सात बच्चों को महानंदा एक्सप्रेस से तस्करी कर ले जा रहे थे. दिल्ली में बच्चों को बंधुआ मजदूरी कराने के लिए ले जा रहे थे.

पटना. महानंदा एक्सप्रेस ट्रेन से रेल पुलिस ने सात बच्चे को तस्कर से मुक्त कराया है. सारे बच्चों को कटिहार से दिल्ली ले जाया जा रहा था. इन बच्चों के साथ एक बच्चा तस्कर को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार बच्चा तस्कर 27 वर्षीय शौकत अली कटिहार जिले के आजम नगर थाना क्षेत्र के चांदपुर का है. गुप्त सूचना के आधार पर की गई थी कार्रवाई. रेल डीएसपी भगवान प्रसादगुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की थी.
रेल डीएसपी भगवान प्रसाद गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि रेल पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि मानव तस्कर कुछ बच्चों को बहला-फुसला कर महानंदा एक्सप्रेस से दिल्ली ले जा रहा है. डीएसपी के निर्देश पर मोकामा जीआरपी प्रभारी सुशील कुमार और आरपीएफ इंस्पेक्टर अरविंद कुमार सिंह के नेतृत्व में टीम गठित कर मोकामा स्टेशन पर ट्रेन की बोगियों की घेराबंदी कर बच्चों की खोजबीन शुरू कर दी.
पटना: कोरोना ईलाज का 6 लाख का बिल देने वाला JDM अस्पताल हुआ सील
बुधवार मध्य रात्रि महानंदा एक्सप्रेस में जांच के दौरान एसी बोगी से सात बच्चे को बरामद करलिया गया बरामद बच्चे में 12 वर्षीय मो. जरीफुल आलम, 13 वर्षीय मो. सादिक, 13 वर्षीय मो. साबिक आलम, 14 वर्षीय मो. रकीब,15 वर्षीय मो. अंजार आलम, 12 वर्षीय मो. जावेद और 17 वर्षीय मो. अंजार शामिल है. बच्चों को ले जा रहे तस्कर शौकत अली को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया. पुलिस ने जब बच्चों से बात की तो उन्होंने बताया कि उन सभी का घर शौकत के गांव के आसपास हैं.
मोकामा रेल थाना अध्यक्ष सुशील कुमार ने बताया कि एक गिरफ्तार आरोपित को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. रैकेट में शामिल अन्य सहयोगियों की तलाश की जा रही है. सारे बच्चों को चाइल्ड हेल्प लाइन को सौंप दिया गया है,जहां से बच्चों के अभिभावक अपने-अपने बच्चों को ले जा रहे हैं. बच्चा तस्करी के रैकेट की जांच की जा रही है. बताया गया कि प्रलोभन और झांसा देकर मजदूरी कराने के लिए बच्चों के दिल्ली ले जा रहा था. पूछताछ में शौकत ने अपने साथ कुछ और लोगों के शामिल होने की बात कही है.
लॉकडाउन में TV और सोशल मीडिया पर समय बिताने को मजबूर बिहार के किशोर, सर्वे
रेल डीएसपी ने बताया कि इस मामले में चार लोगों को प्राथमिक नामजद अभियुक्त बनाया गया है दो दिल्ली और दो कटिहार के रहने वाले हैं. इस रैकेट में आठ,दस लोगों के शामिल होने की बात बताई जा रही है. गिरफ्तार शौकत ने स्वीकारोक्ति बयान में बताया कि वे गरीब बच्चे के अभिभावकों को प्रलोभन देकर कई बार बच्चे को दिल्ली और अन्य प्रदेश ले गए है. इन्होंने स्वीकार किया कि रैकेट चलाने वाले को पैसे लेकर सुपुर्द कर दिया जाता है.
अन्य खबरें
पटना: कोरोना ईलाज का 6 लाख का बिल देने वाला JDM अस्पताल हुआ सील
लॉकडाउन में TV और सोशल मीडिया पर समय बिताने को मजबूर बिहार के किशोर, सर्वे
पटना: प्राइवेट अस्पतालों में कोरोना ईलाज का अधिकतम शुल्क तय, जानें रेट कार्ड
हम के फैसले पर बोली BJP- मांझी ने राजद के युवराज की पालकी ढोने से इनकार कर दिया