दर्दनाक: पहले मां ने दो बच्चों को कुएं में धकेला फिर खुद लगाई छलांग, तीनों की मौत

Mithilesh Kumar Patel, Last updated: Sun, 21st Nov 2021, 8:33 PM IST
  • राजधानी पटना के बिक्रम थानाक्षेत्र में रविवार दोपहर एक महिला अपने 2 बच्चों संग सालों पुराने कुएं में कूदकर जान दे दी. मृतका समेत अन्य शवों में से किसी की पहचान नहीं हो पाई है. सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस आगे की कार्यवाही करने में जुट गई है.
दो मासूम संग मां ने कुएं में लगाई छलांग, तीनों की हुई मौत

पटना. बिहार की राजधानी पटना में रविवार दोपहर एक दिल दहला देने वाली घटना हो गई. जिले के बिक्रम थानाक्षेत्र के असपुरा स्थित धर्मकांटा के पास एक पुराने कुएं में 2 बच्चों संग मां नें छलांग लगा दी. घटना के बाद आस पास के लोगों में दहशत फैल गया. आनन फानन में स्थानीय लोगों ने किसी तरह तीनों को कुए से बाहर निकाला. तीनों की मौत हो चुकी थी. मिली जानकारी के मुताबिक मृतका की पहचान नहीं हो पाई है. सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्यवाही करने में जुट गई है.

रविवार दोपहर महिला अपने संग दो बच्चों को लेकर बिक्रम नगर पंचायत के असपुरा स्थित धर्मकांटा इलाके के पुराने कुएं के पास पहुंची थी. उसके बाद महिला ने एक-एक करके अपने दोंनों बच्चों को कुएं में फेंक दिया और आखिर में खुद भी कुएं में छलांग लगा दी. घटना की पूरी वारदात पास में लगे सीसीटीवी फुटेज से सामने आयी है. इस घटना को देख स्थानीय लोगों के होश उड़े हुए हैं. लोग कुएं की ओर तेजी से दौड़े. जैसे ही घटना की जानकारी बाकी स्थानीय लोगों को हुई लोग घटनास्थल पर इकट्ठा हो गए. आनन फानन में घटनास्थल पर मौजूद लोगोॆ की मदद से महिला और दोनों बच्चों के शवों को किसी तरह कुएं से बाहर निकाला गया. वहीं दूसरी तरफ इस घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को भी दे दी.

बिहार में चाऊमीन न मिलने पर खूनी झड़प, चले लाठी-डंडे, चाकूबाजी, कई घायल

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि रविवार दोपहर में एक महिला आसपुर धर्मकांटे के पास कुएं पर पहुंची. उसके साथ करीब डेढ़ साल और तीन साल के बच्चे भी थे. बच्चों को अपने हाथों से नल का पानी पिलाने के बाद उस ने पहले छोटे बच्चे को कुएं में फेंक दिया फिर उसके बाद करीब 3 साल के बच्चे को भी कुएं में ढके दिया और आखिर में खुद भी छलांग लगा दी.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें