पटना: ढाई किलो चरस के साथ अंतरराष्ट्रीय गिरोह के 2 तस्कर गिरफ्तार

Sumit Rajak, Last updated: Sun, 5th Dec 2021, 12:55 PM IST
  • पटना के गांधी मैदान थाना की पुलिस ने शनिवार की रात मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर दो अंतरराष्ट्रीय तस्करों को गिरफ्तार किया है. इनके कब्जे से ढाई किलो चरस बरामद की गई है. पटना पुलिस ने बताया कि चरस तस्कर रवि शर्मा और ऩ काठमांडू से करीब ढाई किलो को लेकर बस से गांधी मैदान बांकीपुर बस स्टैंड पहुंचा था. बरामद की गई चरस की खेप उन्हें दिल्ली पहुंचानी थी.
फाइल फोटो

पटना. पटना के गांधी मैदान थाना की पुलिस ने शनिवार की रात मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर दो अंतरराष्ट्रीय तस्करों को गिरफ्तार किया है. इनके कब्जे से ढाई किलो चरस बरामद की गई है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत लाखों रुपये बताई जा रही है. पकड़े गए आरोपित की पहचान राजस्थान के झुंझुनू निवासी रवि शर्मा और पटना निवासी आसिफ के रुप में हुई है.

पटना में शराबबंदी कानून को लेकर एक्शन मोड में जुटीं पटना पुलिस की स्पेशल सेल को मादक पदार्थों की तस्करी के बारें में भी जानकारी मिली थी. स्पेशल सेल ने आरोपित रवि शर्मा के पास से 1 किलो और आसिफ के पास से डेढ़ किलो चरस बरामद हुआ है. इसके बाद पटना पुलिस नें दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज की. पटना पुलिस  इस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है. खुफिया विभाग की टीम ने इस सूचना के बाद से अपने स्तर पर भी पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है बताया जा रह कि गिरफ्तार तस्करों का कनेक्शन अंतरराष्ट्रीय तस्करों से भी. दोनों आरोपित  से पूछताछ के बाद गिरोह के अन्य तस्कर की जानकारी मिल सकते है. अन्य आरोपी भी पुलिस के हत्थे चढ़ा सकते हैं. पटना पुलिस ने बताया कि चरस तस्कर रवि शर्मा काठमांडू से करीब 1 किलो चरस को लेकर बस से गांधी मैदान बांकीपुर बस स्टैंड पहुंचा था.

शराबबंदी को लेकर नीतीश सरकार के दावे फेल! वैशाली में जहरीली शराब से छह लोगों की मौत

स्पेशल सेल को इसकी सूचना मिलने के बाद खुफिया विभाग की टीम और गांधी मैदान थाने की पुलिस सादे लिबास में पहले से बस स्टैंड पहुंच में गये थे. मौजूद पुलिस ने रवि शर्मा के बस से उतरते ही उसे गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने बताया कि रवि शर्मा और आशीष नेपाल से चरस की खेप अक्सर लाया करते थे. बताया जा रहा कि पिछले कई महीनों से इस मामले में दोनों आरोपी सक्रिय थे. बरामद की गई चरस की खेप उन्हें दिल्ली पहुंचानी थी. पुलिस को इस बात का पता लगाने में जुटी है कि दोनों दिल्ली में चरस की आपूर्ति किसे करने वाले थे. पूछताछ के बाद पुलिस दिल्ली में भी दबिश देगी. जिससे पुरा नेटवर्क का पता लग सके.

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें