पटना: दियारा में सड़क विवाद में दो पक्षों में गोलीबारी, फायरिंग में दो की मौत
- पटना के शाहपुर थाना के दियारा इलाके में सड़क बनाने के विवाद में दो पक्षों में गोलीबारी हुई है जिसमें दो लोगों की मौत हो गई है. पटना पुलिस ने घटनास्थल पर जांच शुरू कर दी है.
पटना. बिहार की राजधानी पटना के शाहपुर थाना के दियारा इलाके की गंगहारा पंचायत में सड़क बनाने को लेकर विवाद में दो पक्षों में गोलीबारी में दो लोगों की मौत हो गई है. इलाके में फायरिंग में डबल मर्डर से सनसनी फैल गई है. बताया जाता है कि मरने वाले दोनों लोग दो पक्ष के लोग हैं जिससे एरिया में तनाव भी पसरा हुआ है.
मिली जानकारी के मुताबिक गुटीय फायरिंग की घटना में रामप्रवेश सिंह के 40 वर्षीय पुत्र जितेंद्र सिंह की मौके पर ही मौत हो गई. गंगहारा पंचायत के पूर्व मुखिया शिवजी सिंह का भाई जितेंद्र सिंह भी गोलीबारी में जख्मी हुआ था जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई.
दोनो पक्षों में सड़क बनाने को लेकर शुरू हुआ विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों तरफ से जमकर गोलीबारी हुई. पुलिस मौके पर पहुंच गई है और पूरे मामले की जांच कर रही है.
अन्य खबरें
PM केयर फंड से पटना, मुजफ्फरपुर में DRDO बनाएगा 500 बेड का कोरोना अस्पताल
पटना में पेट्रोल पंप कर्मी के साथ लूटपाट मामले में लाइनर समेत 5 अपराधी गिरफ्तार
बिहार बोर्ड इंटर एडमिशन की सेकेंड लिस्ट आज, 29 अगस्त तक होगा नामंकन
पटना में लॉकडाउन नियमों का हुआ उल्लघंन, रात तक दिखी सब्जी मंडियों में रौनक