पटना विश्वविद्यालय: बीपी मंडल की मूर्ति हटाए जाने पर विवाद, आंदोलन की तैयारी में छात्रसंघ
- पटना विश्वविद्यालय में छात्रसंघ अध्यक्ष मनीष यादव के नेतृत्व में रहते हुए देर शाम बीपी मंडल जी की मूर्ति को स्थापित करने के बाद उसे हटाए जाने पर विवाद खड़ा होता हुआ दिखाई दिया है. इसका विरोध करते हुए छात्रसंघ के साथ-साथ कई छात्रों ने आंदोलन की तैयारी शुरू कर दी है.

पटना. आजकल हमारे देश के कई विश्वविद्यालय पढ़ाई से ज्यादा विवादों को लेकर चर्चा में बने रहते हैं. ऐसा ही कुछ हाल पटना विश्वविद्यालय में भी देखने को मिला है. जहां बीपी मंडल जी की मूर्ति को स्थापित करने के बाद उसे हटाए जाने पर विवाद खड़ा होता हुआ दिखाई दिया है.
दरअसल पटना विश्वविद्यालय के व्हीलर सीनेट हॉल के बाहर छात्रसंघ अध्यक्ष मनीष यादव के नेतृत्व में रहते हुए देर शाम प्रतिमा को लगाया गया था. लेकिन विवाद तो तब खड़ा हुआ जब मूर्ति को विश्वविद्यालय प्रशासन ने कैंपस से हटा दिया. ये बात छात्रसंघ के साथ-साथ कई छात्रों को बिल्कुल पसंद नहीं आई और उन्होंने आंदोलन की तैयारी करना शुरु कर दी. इतना ही नहीं इसको लेकर लगातार विरोध इस वक्त किया जा रहा है.
हाय! मोहब्बत, पत्नी की डिमांड पूरी करने को बना चेन स्नैचर, फिर हुआ ये
छात्रों ने बैठक कर इस मूर्ति को दोबारा से स्थापित करने की मांग की है. इस पूरे मामले को लेकर अध्यक्ष मनीष यादव ने बताया कि जब स्वामी विवेकानंद जी की प्रतिमा लग सकती है तो ऐसे में बीपी मंडल की मूर्ति को क्यों नहीं लगाया जा सकता है. इस बात में आखिर परेशानी क्या है? वही, दूसरी तरफ विश्वविद्यलाय प्रशासन का ये कहना है कि कैंपस में मूर्ति लगाया जाना सही नहीं है. ऐसा करने के लिए प्रक्रिया के मुताबिक काम करना होगा. बिना इजाजत के मूर्ति को लगाया जाना गलत है.
अन्य खबरें
सर्राफा बाजार 25 अगस्त का भाव: पटना, मुजफ्फरपुर, भागलपुर, पूर्णिया, गया सोना-चांदी हुआ महंगा
पटना: कांटी फैक्ट्री रोड के पास हाईवा ने अस्पताल कर्मी को रौंदा, मौत
अब पटना से दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस के किराए में करें तेजस ट्रेन का सफर
पेट्रोल डीजल 25 अगस्त का रेट: पटना, पूर्णिया, गया, मुजफ्फरपुर, भागलपुर में तेल के दाम स्थिर